चमत्कार से कम नहीं! एक धड़, दो सिर वाले भाई, डॉक्टर्स ने भी हाथ कर दिए थे खड़े
Twins Brother of Amritsar: शरीर के ऊपरी धड़ से एक दूसरे से जुड़े 19 वर्षीय भाइयों सोहना और मोहना (Sohna-Mohna) आखिरकार अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं. उन्हेंं पंजाब सरकार ने बड़ी सौगात दी है.
अमृतसर: शरीर के ऊपरी धड़ से एक दूसरे से जुड़े 19 वर्षीय भाइयों सोहना और मोहना (Sohna-Mohna) आखिरकार अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं. उन्हें पंजाब के बिजली विभाग (PSPCL) में नौकरी मिल गई है.
पिंगलवाड़ा के रहने वाले हैं सोहना-मोहना
रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतसर (Twins Brother of Amritsar) के पिंगलवाड़ा के रहने वाले सोहना-मोहना (Sohna-Mohna) भाइयों ने इलेक्ट्रिशियन में ITI का डिप्लोमा कर रखा है. विभाग की ओर से उन्हें बिजली सब-स्टेशन में नौकरी दी गई है. वे वहां पर बिजली सप्लाई के कंट्रोल रूम में रहकर काम करेंगे.
दुर्लभ बीमारी से हैं पीड़ित
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के सीएमडी वेणु प्रसाद ने कहा, 'हमें पता चला था कि इलेक्ट्रिशियन का डिप्लोमा रखने वाले दो भाई एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं और इलेक्ट्रिशियन के रूप में करियर बनाना चाहते हैं. हमारी टीम उनके पास पहुंची और पाया कि शारीरिक दिक्कतों के बावजूद वे पूरी तरह एक्टिव हैं. दोनों की टेक्नीकल नॉलेज भी बेहतरीन पाई गई. इसके बाद हमने उन्हें दिव्यांग कोटे से विभाग भर्ती करने का फैसला कर लिया. दोनों को 20 हजार रुपये सैलरी पर रखा गया है.'
पंजाब सरकार को दिया धन्यवाद
सोहना-मोहना (Sohna-Mohna) ने नौकरी का यह मौका देने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद दिया है. मोहना ने कहा, 'हम कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं रहेंगे और काम को पूरा सर्वस्व देंगे. हमें पैरों पर खड़ा होने लायक बनाने के लिए हम पिंगलवाडा इंस्टिट्यूशन के बहुत आभारी हैं.'
ये भी पढ़ें- शोरूम में महिला के सभी कपड़े उतरवाकर किया गया चेक, दुकानदार को इस बात का था शक
छाती से जुड़े हुए हैं दोनों भाई
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ट्विन भाईयों (Sohna-Mohna) का जन्म 2003 में दिल्ली में हुआ था. दोनों भाइयों को जन्म से दो दिल, 2-2 हाथ, किडनी और स्पाइनल कोर्ड हैं. लेकिन उसके नीचे उनका लिवर, गॉल ब्लैडर और टांगे कॉमन हैं. जन्म के बाद पैरंट्स उन्हें लेकर दिल्ली AIIMS पहुंचे थे. डॉक्टरों ने दोनों भाईयों की हालत देखने के बाद उनकी सर्जरी न कराने की सलाह दी. कहा कि ऐसा करने से दोनों भाईयों की जान पर खतरा हो सकता है.
LIVE TV