नई दिल्ली. केरल में एक दिन में हुई दो नेताओं की हत्या के मामले ने तूल पकड़ ली है. अलप्पुझा (Alappuzha) में रविवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवास (Ranjeet Sreenivas) की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. केंद्रीय मंत्री बी मुरलीधरण ने कहा कि जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से ये काम इस्लामिक टेररिस्ट ग्रुप ने किया है.'


घटनाओं के बाद पुलिस ने धारा 144 लागू की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, केरल के साहिली जिले अलप्पुझा में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई. इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे. जिले के अधिकारियों ने बताया कि SDPI के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में CRPC की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें: बारात आने से पहले दुल्हन ने घरवालों को कर दिया बेहोश, फिर आशिक के साथ किया ये काम


BJP नेता के घर में घुसकर की हत्या


श्रीनिवास सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या कर दी. रंजीत 2016 के विधानसभा चुनाव में अलाप्पुझा निर्वाचन क्षेत्र (Alappuzha constituency) से बीजेपी के उम्मीदवार थे. वो पेशे से वकील थे.


ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने लगाए 59 पुशअप, दिग्विजय सिंह बोले- 'मामू अभी तो मैं जवान हूं'


SDPI नेता की बेरहमी से हत्या 


इसके अलावा केरल में SDPI के प्रदेश सचिव के एस शान (Shan KS)  पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया. इसमें उनकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसडीपीआई नेता पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने स्कूटर से मन्नाचेरी (Mannacherry) स्थित अपने घर को लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि एक कार में आए हमलावरों ने पहले शान केएस के स्कूटर को बुरी तरह से टक्कर मारी. इसके बाद जब शान स्कूटर से नीचे गिर गए, तब हमलावरों ने कई बार चाकू से वार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. 


LIVE TV