नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने अपने कार्यकाल का सबसे छोटा बजट भाषण (Budget Speech 2021) दिया. उन्होंने 10,934 शब्दों के साथ बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के लगभग 110 मिनट के दौरान सबसे अधिक 46 बार 'टैक्स' शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद इन्फ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ जैसे शब्दों को शामिल किया गया, जो क्रमश: 37 और 24 बार प्रयोग किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृषि, किसान का जिक्र
बजट भाषण (Budget 2021-22) में कई अन्य महत्वपूर्ण शब्द जैसे- इनकम -21, डेवलपमेंट -13 और अत्मनिर्भर व एग्जेंप्शन 11-11 बार प्रयोग किए गए. कृषि आंदोलन (Farmers Protest) के मद्देनजर, सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कृषि क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए. किसानों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने किसानों का 13 बार उल्लेख किया, जबकि कृषि शब्द का आठ बार प्रयोग किया.


बजट भाषण के महत्वपूर्ण शब्द 
टैक्स- 46
इन्फ्रास्ट्रक्चर- 37
हेल्थ- 24
इनकम- 21
डेवलपमेंट/फार्मर- 13
आत्मनिर्भर/एग्जेंप्शन- 11
एग्रीकल्चर- 8
एजुकेशन/टैक्स पेयर- 8
हाउसिंग/माइग्रेन्ट/वुमन/कोविड- 7


बजट भाषण में एजुकेशन, डिसइनवेस्टमेंट और टैक्सपेयर जैसे शब्दों का उपयोग आठ बार किया गया जबकि हाउसिंग, माइग्रेंट, वुमन और कोविड का बजट भाषण के दौरान 7 बार उल्लेख किया गया.


यह भी पढ़ें: Live Budget 2021 Update: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, Petrol और Diesel पर लगा कृषि सेस


केंद्रीय बजट 2021 (Union Budget 2021) में बड़े पैमाने पर कोविड के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए खास ध्यान दिया गया है. सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. वेतनभोगी वर्ग के लिए कोई बड़ी कर राहत नहीं मिली है क्योंकि सरकार ने इस साल आयकर स्लैब (Income Tax Slab) में बदलाव नहीं किया है. हालांकि, 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों को राहत दी गई है. इस आयु वर्ग के लोगों को अब आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने से छूट दी गई है.


LIVE TV