बुलंदशहर: हैवानियत का एक और वीडियो वायरल, महिला के बाद पुरुष को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा
बुलंद शहर में महिला को पेड़ से लटकाकर पीटने वाली घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा जा रहा है.
बुलंदशहर: बीते 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैवानियत का एक वीडियो सामने आया था, वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को बीच राह पेड़ से लटकाकर बेल्ट से पिटाई कर रहा था. उसे तब तक पीटा गया जबतक वह बेहोश नहीं हो गई. अब उसी घटना से जुड़े दो और वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा जा रहा है. जबकि, अन्य वीडियो में कुछ लोग एक महिला पर चप्पल-जूते और लात घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर यह वही महिला और उसका पड़ोसी हैं जिनपर महिला के पति ने अवैध संबंधों का आरोप लगाया था.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा है. आप-पास कई लोग तमाशा देश रहे हैं लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. पीड़ित के लाख मिन्नतों के बाद भी उसकी पिटाई की जा रही है. वहीं, एक अन्य वीडियो में कुछ लोग महिला की जूते-चप्पलों से धुनाई कर रहे हैं. ये वही गुलाबी साड़ी वाली महिला है जिसे पेड़ से लटकाकर बेहोश होने तक पीटा गया था.
यह भी पढ़ें: डेढ़ साल के बच्चे की शरारत ने कर दिया बवाल, डेढ़ घंटे तक नानी को वॉशरूम में किया बंद
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले देश की राजधानी से महज 60 किलोमीटर टूर स्थित बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के लोंदा गांव से एक मानवता को शर्मसार करने वाली वाडियो सामने आया था. यहां एक महिला को भरी पंचायत में उसके पति ने बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने पड़ोसी से उसके अवैध संबंधों की शिकायत लेकर पंचायत के पास गया. पंचायत ने ही उसे पत्नी को सरेराह पीटने का तुगलकी फरमान सुनाया था.
यह भी पढ़ें: बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर पुलिस स्टेशन पहुंचा दूल्हा, कुछ इस अंदाज में लिए 7 फेरे
महिला का पति और सरपंच गिरफ्तार
हालांकि, यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के बयान पर उसके पति, ग्राम प्रधान और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया था. लेकिन, अब हैवानियत के ये दो नए वीडियो ने सभी को चौंका दिया है.
साइकिल के ट्यूब से महिला को पीटा
पिछले वीडियो में दिखाई दे रहा था कि महिला का पति बुरी तरह से बेल्ट जैसी किसी चीज से उसकी पिटाई कर रहा था. वह विरोध न कर सके इसलिए उसके हाथ बांधकर उसे पेड़ से लटका दिया गया था. दर्द से चीखती महिला मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया. गांव वालों ने बताया कि व्यक्ति जिस चीज से महिला को पीट रहा था वह बेल्ट नहीं बल्कि साइकिल का ट्यूब था. पूरी खबर यहां पढ़ें...