यूपी में बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand429632

यूपी में बारिश की वजह से बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

24 घंटों में मकान ढहने सहित ऐसी ही अलग-अलग घटनाओं में 11 अन्य घायल भी हुए हैं.

(फाइल फोटो).

लखनउ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा के कारण हुए हादसों में बीते चौबीस घंटे के दौरान दस और लोगों की जान चली गयी. राज्य में दक्षिण—पश्चिम मानसून सामान्य रहा. राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सुल्तानपुर में तीन लोगों की मौत हुई. बहराइच और मैनपुरी में दो-दो तथा गोरखपुर, उन्नाव और रामपुर में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवायी. कार्यालय के मुताबिक मकान ढहने सहित ऐसी ही अलग-अलग घटनाओं में 11 अन्य घायल भी हुए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम पानी बरसा. यही हाल पश्चिमी क्षेत्र का भी रहा .

सबसे अधिक छह सेंटीमीटर पानी फरीदपुर में बरसा. भिनगा, नानपारा, अयोध्या में पांच पांच, बिजनौर में चार, बृजघाट, कतर्नियाघाट, पूरनपुर, नकुर, बहेरी, नगीना, सहारनपुर और ठाकुरद्वारा में तीन तीन सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी .

विभाग ने आगाह किया है कि पूर्वी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है. सई, शारदा, घाघरा सहित कई बडी नदियां रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या और बलिया में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news