अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये, श्रीराम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand853224

अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये, श्रीराम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट

योगी सरकार ने इस कार्यकाल के अपने अंतिम बजट में, युवाओं, महिलाओं, किसानों और प्रदेश के विकास के लिए खजाना खोल दिया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यूपी के इतिहास के सबसे बड़े 5.50 लाख करोड़ का बजट पेश किया. यह बजट प्रदेश के युवाओं और विकास को समर्पित किया.

अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये, श्रीराम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट

लखनऊ: योगी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. जबकि कानपुर मेट्रो रेल के लिए इस साल 597 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं 50 करोड़ की लागत से लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था योगी सरकार ने की है. 

140 करोड़ रुपये से राम नगरी का सर्वांगीण विकास
अयोध्या स्थित सूर्यकुंड के विकास सहित अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास के लिए 140 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में प्रस्तावित की गई है. जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा. इसके 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. राम मंदिर से अयोध्या धाम रोड के लिए 300 करोड़ और अयोध्या में पर्यटन के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है.

जानिए क्या है 'समर्थ योजना' जिसके जरिए सीएम योगी कर रहे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात

कानपुर मेट्रो के काम तेजी लाने के लिए पास किए 597 करोड़
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11,076 करोड़ रूपये है. वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में परियोजना हेतु 597 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन आई.आई.टी. कानपुर से मोतीझील पर ट्रायल रन प्रारम्भ करने की लक्षित तिथि है.

दिल्ली-मेरठ RRTS के लिए 1326 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि दिल्ली-मेरठ RRTS के लिए 1326 करोड़ रुपये, गोरखपुर-वाराणसी मेट्रो के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Yogi Budget 2021-22: बजट पेश करते ही सीएम योगी के नाम हो गया ऐसा रिकॉर्ड

जेवर एयरपोर्ट में बढ़ेगी हवाई पट्टी की संख्या
जेवर एयरपोर्ट में हवाई पट्टियों की संख्या 02 से बढ़ाकर 06 होंगी. इस परियोजना हेतु 2000 करोड़ रुपये की बजट योगी सरकार ने पास किया है. कुशीनगर एयरपोर्ट को केन्द्र सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित है. इस प्रकार राज्य में शीघ्र ही 4 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है और चित्रकूट व सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूरे करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

नहर परियोजनाओं में भी योगी सरकार मेहरबान
नहर परियोजना हेतु 976 करोड़ रुपये, सरयू नहर परियोजना हेतु 610 करोड़ रुपये, पूर्वी गंगा नहर परियोजना हेतु 271 करोड़ रुपये तथा केन बेतवा लिंक नहर परियोजना हेतु 104 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

जानिए कब और किसने पेश किया था यूपी सरकार में पहला बजट, किसे मिला सबसे ज्यादा मौका?

एक्सप्रेसवे के लिए कितना खर्च
प्रदेश की एक्सप्रेस के काम में तेजी लाने के लिए योगी सरकार ने उनका बजट बढ़ाया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1107 करोड़ रुपये पास किए गए हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 1492 करोड़ की व्यवस्था इस साल के बजट में की गई है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 860 करोड़ रुपये और गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 7200 करोड़ का बजट पास किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news