Corona Update: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए 507 नए केस, 18 लोगों की गई जान
Advertisement

Corona Update: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए 507 नए केस, 18 लोगों की गई जान

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब भी 61% से ज्यादा बना हुआ है. सोमवार को प्रदेश में 13 हजार 966 सैंपल की जांच की गई. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 507 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,598 हो गई है. 8,904 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक 435 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश में 5,259 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब भी 61% से ज्यादा बना हुआ है. सोमवार को प्रदेश में 13 हजार 966 सैंपल्स की जांच की गई. पूल सैंपलिंग के माध्यम से 5-5 सैंपल के 1082 पूल लगाए गए, जिसमें 150 लोग पॉजिटिव पाए गए और 10-10 सैंपल के 122 पूल लगाए गए, जिसमें 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में एल-1,2,3 के 563 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं, जिसमें 1 लाख 1 हज़ार 236 बेड की व्यवस्था है. वर्तमान समय में इनमें से 139 कोविड हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेजों में नॉन कोविड केयर और अपातकालीन सेवा समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके अलावा प्रदेश के 3324 निजी चिकित्सालयों में भी ये सुविधा प्रदान की जा रही है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों और हॉस्पिटल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस क्रम में 3 बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जनपदों में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा इच्छुक अस्पतालों के चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करते हुए अबतक 83 हजार 462 लोगों को फोन किया गया. इनमें 166 लोगों ने बताया कि वो संक्रमित हैं और उनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. इसी प्रकार 3415 लोगों ने बताया कि वो इस समय क्वॉरंटाइन में है. आशा कार्यकर्ता द्वारा निरंतर कामगारों और श्रमिकों के घर जाकर उनका हालचाल लिया जा रहा है. इस क्रम में अब तक 16 लाख 75 हजार 579 कामगारों और श्रमिकों को ट्रैक किया गया है. इनमें से 1463 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. अब तक 1017 लोगों के जांच के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें 164 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 853 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सर्विलांस के कार्य को आगे बढ़ाते हुए अबतक 93 लाख 42 हजार 785 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 4 करोड़ 76 लाख 56 हजार 168 लोग रहते हैं.

Trending news