बांदा: तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने में 2 बच्चों की मौत
Advertisement

बांदा: तालाब में डूब रही बच्ची को बचाने में 2 बच्चों की मौत

इस संबंध में एक मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज कर जांच आरंभ कर दी गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव में मंगलवार को तालाब में डूब रही एक बच्ची को बचाने गए दो बच्चे भी डूब गए और उनकी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया, मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तालाब में नहाते वक्त एक आठ साल की बच्ची डूबने लगी. 

वहीं, नहा रहे दो बच्चे अतुल और समीर उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए. दोनों ने डूब रही बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन खुद दोनों डूब गए.

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज कर जांच आरंभ कर दी गई है. 

Trending news