एकेडमी के डायरेक्टर संजीव चोपड़ा ने जानकारी दी है कि सभी क्लास अब ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी. सभी ट्रेनी अफसरों को आइलोसेशन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही लाइब्रेरी के इस्तेमाल और खाने के लिए अलग टाइम भी बनाया जाएगा.
Trending Photos
मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को 33 ट्रेनी IAS अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब शनिवार को भी 24 और अफसर कोविड की चपेट में आ गए हैं. एकेडमी में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 57 पहुंच चुका है और स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है. एकेडमी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों और स्टाफ की टेस्टिंग चल रही है. आपको बता दें, यहां पर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के चयनित सिविल सर्विस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है.
ये भी पढ़ें: बिना मास्क लगाए सिर उठा कर घूम रहे थे लोग, फिर लगाने पड़े थाने के चक्कर
LBSNAA ने ट्वीट कर दी जानकारी
एकेडमी के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि मौजूदा समय में कुल 428 ट्रेनी वहां पर मौजूद हैं. इनमें से 162 ट्रेनी उफसरों का RTPCR टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 57 ट्रेनी अफसर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. एकेडमी ने ट्वीट किया है कि, "21 नवंबर को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 57 हो गई है. इस संबंध में सभी कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है."
Today on 21st Nov, 24 fresh positive cases have been reported, taking the total number of cases to 57.
All Covid related protocols are being followed in this regard.— LBSNAA (LBSNAA_Official) November 21, 2020
क्लास, लाइब्रेरी और खाने का तय होगा समय
एकेडमी के डायरेक्टर संजीव चोपड़ा ने जानकारी दी है कि सभी क्लास अब ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी. सभी ट्रेनी अफसरों को आइलोसेशन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही लाइब्रेरी के इस्तेमाल और खाने के लिए अलग टाइम भी बनाया जाएगा.
एकेडमी में कुल 428 ट्रेनी
अभी अकादमी में 15 हफ्ते तक चलने वाले फाउंडेशन कोर्स में 428 अफसर ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन अधिकारियों में IAS, IFS, IPS और IFS के लोग शामिल हैं.
WATCH LIVE TV