कासगंज में तेज आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand536897

कासगंज में तेज आंधी-तूफान से 3 लोगों की मौत, कई घायल

कासगंज में आंधी पानी के कारण हुए हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 10 से अधिक लोग घायल हो गए. मरने वालों में दो महिलाएं हैं.

कासगंज में हुई तेज बारिश. फाइल फोटो

कासगंज : पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को तेज आंधी-तूफान आया. इसमें कई शहरों में पेड़ गिरे और बिजली के खंभे भी टूट गए. फर्रुखाबाद के कासगंज में भी आंधी-पानी ने कहर बरपाया. कासगंज में आंधी पानी के कारण हुए हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 10 से अधिक लोग घायल हो गए. मरने वालों में दो महिलाएं हैं.

देखें LIVE TV

कासगंज में गुरुवार रात को आए आंधी और तूफान में सोरो कोतवाली क्षेत्र के गांव भिदौनी में दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला और अन्‍य महिला की मौत हो गई. गांव फतेहपुर में पेड़ गिरने से 1 युवक की मौत हो गई. हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों की हालत गंभीर होने के चलते अलीगढ़ रेफर किया गया है. घटना की खबर पाकर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Trending news