फॉरेंसिंक टीम के सदस्य ने बताया कि घर के अंदर का नजारा बेहद चौंकाने वाला था, कमरों में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं.
Trending Photos
कानपुर: संजीत यादव अपहरण-हत्या मामले में पांच दिन बाद फॉरेसिंक टीम जांच के लिए रतनलाल नगर पहुंची, जहां किराए के मकान में संजीत को किडनैपिंग के बाद रखा गया था. सूबत जुटाने पहुंची फॉरेसिंक टीम ने बताया कि संजीत की हत्या उसी घर में की गई जहां उसे अपहरण कर रखा गया था.
फॉरेंसिंक टीम के सदस्य ने बताया कि घर के अंदर का नजारा बेहद चौंकाने वाला था, कमरों में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. घर को देखकर साफ पता चलता है कि सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने कमरों की धुलाई भी की है, कमरे से कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद हुई हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कबूलनामे और कमरों की हालात से साफ होता है कि संजीत की हत्या 26-27 जून के दरमियां इसी घर में हुई थी.
ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: किडनैप बृजेश पाल की तलाश खत्म, हत्यारे दोस्त की निशानदेही पर कुंए से मिला शव
गौरतलब है कि अब तक पुलिस संजीत की ना तो डेड बॉडी और ना ही मोबाइल फोन और बैग बरामद कर पाई है, जबकि संजीत 22 जून की शाम से लापता हो गया था. किडनैपर्स ने परिवार वालों से 30 लाख की फिरौती भी मांगी थी, लेकिन बाद में खबर आई कि संजीत की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले में एक महिला सहित 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं शासन की ओर से एसपी सहित एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, एक एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.
उधर, मृतक संजीत के पिता चमनलाल अभी भी अपने बेटे के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ ड्रामा कर रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी ही चलता रहा तो वो आत्मदाह कर लेंगे.
WATCH LIVE TV: