90 वर्षीय दादी ने किया कोरोना को चारों खाने चित, अब आपकी बारी, जीत होगी हमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand892914

90 वर्षीय दादी ने किया कोरोना को चारों खाने चित, अब आपकी बारी, जीत होगी हमारी

दादी कोरोना पर जीत की वजह हार्ड वर्क, आत्मविश्वास, और पॉजिटिव सोच बताईं हैं.

दादी कैलाशपति

मेरठ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग आ रहे हैं. कई लोग आत्मविश्वास की कमी के कारण जान गवां दे रहे हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसी बुजर्ग महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके धैर्य और हिम्मत के आगे कोरोना भी हार गया.

दादी ने बताया ठीक होने का कारण 
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की रहने वाली 90 वर्षीय दादी कैलाशपति हालही में कोरोना की चपेट में आ गई थीं. जिसके बाद परिजनों ने दादी को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ दिनों में ही उन्होंने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से कोरोना पर विजय प्राप्त करते हुए अस्पताल से घर लौट आईं हैं.

लखनऊ की बेटी बनी देव दूत, लावारिस लाशों का करवा रही है अंतिम संस्कार

पॉजिटिव सोच जरूरी 
दादी कोरोना पर जीत की वजह हार्ड वर्क, आत्मविश्वास, और पॉजिटिव सोच बताईं हैं. दादी ने बताया कि जब वे अस्पताल में भर्ती हुई, इस दौरान खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया. ना ही कभी कोरोना को दिमाग पर हावी होने दिया. वहीं, अब 90 वर्षीय दादी अपने जानने वालों का भी हौंसला बढ़ाने का काम कर रही हैं. 

इन नियमों का समय से की पालन 
खबरों के अनुसार, करीब बारह दिन पहले दादी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद उनको नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे चला गया था. कुछ समय के लिए ही उन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ी. उन्होंने डाक्टर के बताए कोरोना उपचार के नियमों का समय से पालन किया. समय से भोजन करना और दवाइयां लीं. नियमित दिनचर्या में टहलने की प्रवृत्ति अस्पताल में भी बनाए रखी. दादी कैलाशपति आखिरकार डिस्चार्ज होकर घर लौट आई हैं.

VIDEO: जंगली पशु कर देते थे फसल बर्बाद, किसान ने इजाद किया देसी जुगाड़

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news