उत्तर प्रदेश से राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और सलमान खुर्शीद को कांग्रेस वर्किंग का सदस्य बनाया गया है. प्रियंका गांधी वाड्रा के पास ही उत्तर प्रदेश की कमान रहेगी.
Trending Photos
लखनऊ: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार को पार्टी की ओर से इस संगठनात्मक फेरबदल की लिस्ट जारी की गई. हैरानी की बात है कि वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाब नबी आजाद से पार्टी महासचिव का पद छीन लिया गया है. आपको बता दें कि आजाद भी उन 23 नेताओं में शामिल थे जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिख कांग्रेस में संगठनात्मक पदों पर चुनाव कराने और पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति का मुद्दा उठाया था.
रणदीप सुरजेवाला का हुआ प्रमोशन
वहीं राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली 6 सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति में शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद और राजीव शुक्ला जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह ने भी शामिल रहे थे. लेकिन पार्टी ने इन दोनों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति फिर से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
यूपी से इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश से राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और सलमान खुर्शीद को कांग्रेस वर्किंग का सदस्य बनाया गया है. इन तीनों के अलावा सीडब्ल्यूसी के अन्य सदस्यों में दिग्विजय सिंह, मनिकम टैगोर, जयराम रमेश, एचके पाटिल, पवन बंसल, दिनेश कुंदुरो, मनीष चतरथ और कुलजीत नागरा शामिल हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के पास ही उत्तर प्रदेश की कमान रहेगी.
आरपीएन सिंह सीडब्ल्यूसी के विशेष आमंत्रित सदस्य
वहीं आरपीएन सिंह और राजीव शुक्ला को सीडब्ल्यूसी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. आरपीएन सिंह झारखंड के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल और अंडमान का प्रभार सौंपा गया है. आपको बता दें कि बीते दिनों 2022 यूपी चुनाव के लिए बनाई गई 7 समितियों में जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह को किसी में भी स्थान नहीं मिला था.
शहीद के नाम से जाना जाएगा बहादुरपुर-भुपौली मार्ग, परिजनों ने सरकार को याद दिलाए अधूरे वादे
मधुसूदन मिस्त्री केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष
मधुसूदन मिस्त्री को केंद्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस कार्यसमिति में राहुल गांधी का कद अब भी ऊपर है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बाद उनका तीसरा स्थान है. गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा वर्किंग कमिटी के सदस्य के तौर पर बरकरार रखा गया है. उनके साथ राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी सीडब्ल्यूसी के सदस्य बनाए गए हैं. पी चिदंबरम को सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाया गया है. इससे पहले चिदम्बरम स्थाई आमंत्रित सदस्य थे.
WATCH LIVE TV