पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अवधेश यादव के नाम पर उनके नगर चंदौली में एक सड़क का नामकरण होने जा रहा है. सरकार ने बुधवार को बहादुरपुर-भुपौली मार्ग का नाम शहीद अवधेश यादव मार्ग करने की मंजूरी दी है.
Trending Photos
नवीन पांडेय/वाराणसी: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अवधेश यादव के नाम पर उनके नगर चंदौली में एक सड़क का नामकरण होने जा रहा है. सरकार ने बहादुरपुर-भुपौली मार्ग का नाम शहीद अवधेश यादव मार्ग करने की मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से शहीद के परिजन खुश तो हैं, लेकिन उनका कहना है कि सरकार ने बहुत से वादे किए थे जो अब तक अधूरे हैं
ये भी पढ़ें: मिशन 2022 के लिए हरीश रावत ने बनाया बेरोजगारी को मुद्दा, सीएम ने पूछा- अपनी सरकार में कितनों को दिया रोजगार?
फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में कई जवान शहीद हुए थे. उनमें से एक अवधेश यादव भी थे. मुगलसराय कोतवाली के बहादुरपुर गांव के रहने वाले अवधेश अपने माता पिता , एक छोटा भाई, बहन और पत्नी के साथ रहा करते थे. उनके शहीद होने की खबर सुन पूरे परिवार में कोहराम मच गया, लोग सन्न रह गए. अगले दिन राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. उस समय सरकार और जिला प्रशासन ने वादा किया था कि शहीद के नाम पर सड़क मार्ग का नामकरण होगा, कॉलेज बनेगा, खेल का मैदान बनेगा, आदि. लेकिन अब तक केवल एक ही काम पूरा हुआ है.
शहीद के छोटे भाई बृजेश ने बताया कि पूरा परिवार इस से खुश तो बहुत है, लेकिन कई काम अधूरे हैं. इस बात से वे संतुष्ट नहीं हैं. साथ ही वे सरकार से निवेदन करते हैं कि बाकी के वादे भी जल्द पूरे हों.
WATCH LIVE TV: