शहर में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी तरीके से ट्रैवल्स एजेंसी चलाने का कारोबार, शिकायत के बाद छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand944628

शहर में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी तरीके से ट्रैवल्स एजेंसी चलाने का कारोबार, शिकायत के बाद छापेमारी

कई बार हुई शिकायतों के बाद जिला प्रशासन की टीम ने एजेंसियों के ऑफिस में छापा मारा तो एक एजेंसी संचालक को छोड़कर कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका. फर्जी तरीके से चल रही ट्रेवल्स एजेंसियों से परिवहन विभाग को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

शहर में धड़ल्ले से चल रहा फर्जी तरीके से ट्रैवल्स एजेंसी चलाने का कारोबार, शिकायत के बाद छापेमारी

रविन्द्र निगम/हमीरपुर: पिछले कई सालों से  जिले में फर्जी तरीके से ट्रैवल्स एजेंसी चलाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्राइवेट बसें, सारे नियमों को ताक पर रखकर सवारियों को सदर बस स्टॉप से भरती हैं. शिकायत पर  जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर ट्रैवल्स एजेंसियों के ऑफिस में छापेमारी की. बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ट्रैवल एजेंसियों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं!

करीब एक दर्जन ट्रैवल्स एजेंसी फर्जी
बता दें कि पिछले कई सालों से जिला मुख्यालय में सदर बस स्टॉप के आस-पास दर्जनों की संख्या में प्राइवेट ट्रेवल्स एजेंसियों के ऑफिस खुले हैं. ट्रैवल्स एजेंसियों की बसें, सरकारी बस स्टॉप के सामने से ही सवारिया उठाती हैं. 

जौनपुर: जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 1600 लोगों को जिला प्रशासन का नोटिस

जिला प्रशासन की टीम ने की छापेमारी
कई बार हुई शिकायतों के बाद जिला प्रशासन की टीम ने एजेंसियों के ऑफिस में छापा मारा तो एक एजेंसी संचालक को छोड़कर कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सका. फर्जी तरीके से चल रही ट्रेवल्स एजेंसियों से परिवहन विभाग को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ऑफिसों को तुरंत बंद करने के निर्देश
छापा मारने पहुंची एआरएम, एआरटीओ और एसडीएम की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ऑफिसों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं. संयुक्त टीम की कार्रवाई से फर्जी ट्रैवल्स एजेंसी चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया है.

बच्ची से पानी में गिर गया था पड़ोसी महिला का मोबाइल फोन, इतनी सी बात पर कर डाली मां की हत्या

मैं नशे में टल्ली हो गया...ठेके पर बैठ बंदर ने खोली बोतल और पी गया गटा-गट

WATCH LIVE TV

Trending news