बेखौफ रेत माफिया: छापेमारी करने गई टीम पर हमला, रेंजर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand815892

बेखौफ रेत माफिया: छापेमारी करने गई टीम पर हमला, रेंजर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

आगरा में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी की जान भी ले सकते हैं. शनिवार देर रात को एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला बोल दिया. मामला इतना भर नहीं है, रेत माफिया ने रेंजर पर ट्रैक्टर ट्ऱॉली चढ़ाने की भी कोशिश की.

बेखौफ रेत माफिया: छापेमारी करने गई टीम पर हमला, रेंजर पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

आगरा: आगरा में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी की जान भी ले सकते हैं. शनिवार देर रात को एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला बोल दिया. मामला इतना भर नहीं है, रेत माफिया ने रेंजर पर ट्रैक्टर ट्ऱॉली चढ़ाने की भी कोशिश की. इसके बाद मौके से फरार हो गया.

VIDEO: घर के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े बदमाश, घटना CCTV में हुई कैद

पिनाहट थाना क्षेत्र के पडुआपुरा गांव के पास नदी में कई दिनों से अवैध रेत खनन चल रहा था. इसकी शिकायत कुछ लोग काफी दिनों से कर रहे थे. वन विभाग की आंखों में धूल झोंकने के लिए रेत माफिया रात में अवैध खनन करते थे. इसी सूचना पर शनिवार देर रात वन विभाग की टीम बालू पकड़ने गई थी. जैसे टीम ने वहां छापा मारा, बालू माफिया ने रेंजर की गाड़ी पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं रेंजर की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की. किसी तरह से रेंजर बच सके. इसके बाद बदमाश गांव के पास ट्रॉली छोड़कर भाग गया.

fallback

मामले में वन विभाग की टीम ने पुलिस की सूचना दी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है. 

Trending news