घटना से 24 घंटे के अंदर ही केस सुलझाने के साथ-साथ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को भी धर दबोचा है. पुलिस से सामना होने के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की, ऐसे में पुलिस ने इन पर गोली चलाई.
Trending Photos
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है. घटना से 24 घंटे के अंदर ही केस सुलझाने के साथ-साथ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को भी धर दबोचा है. पुलिस से सामना होने के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की, ऐसे में पुलिस ने इन पर गोली चलाई. फिलहाल घायल आरोपियों अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
लेन-देन के विवाद में हत्या
पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए बताया कि दोनों ही आरोपी सुभाष और वकील मृतक परिवार के पड़ोसी हैं. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि आरोपी सुभाष ने 3 लाख रुपये रामवीर को उधार दिए थे, जिसे वापस लेने के चलते कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. विवाद के बाद ही रंजिश में आरोपी सुभाष ने अपने साथी वकील के साथ मिलकर रामवीर और उसके परिवार के दो सदस्यों की उसके ही घर में हत्या की और फिर शव आग के हवाले कर दिया.
हत्या के पहले किया टॉर्चर
रामवीर, उसकी पत्नी और बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंका देने वाले खुलासे भी हुए थे. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने हत्या से पहले तीनों ही सदस्यों को टॉर्चर भी किया. इनकी हत्या भी अलग-अलग तरीके से की गई है और फिर शवों को आग के हवाले किया गया.
रामवीर की पत्नी को तो जिंदा ही जला दिया
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तो ये भी कहती है कि घर के दो सदस्यों को मरने के बाद जलाया गया, जबकि रामवीर की पत्नी को बेहोशी की हालत में हत्यारों ने जिंदा ही जला दिया था. रामवीर की हत्याकि बेटे बबलू की हत्या तार से घटा घोंटकर कर दी गई.
WATCH LIVE TV