प्रशासन के लापरवाह रवैये से परेशान लोगों ने निकाला प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand762160

प्रशासन के लापरवाह रवैये से परेशान लोगों ने निकाला प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका

गन्दगी के अंबार से परेशान गांववासी प्रशासन से कई बार बदहाल स्थिति की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. 

जिला मुख्यालय के सामने प्दरर्शन पर बैठे गांववासी.

शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. गाव वासियों ने जिला प्रशासन को जगाने के लिए जिला मुख्यालय के सामने गीत गुनगुना कर प्रदर्शन किया है. 'अच्छे दिन आएंगे, सबका विकास लाएंगे' जैसे गीत गाकर प्रशासन की आंखें खोलने की कोशिश की गई. साथ ही, व्यंग्य कर अपने गांव और सड़कों का बुरा हाल भी सुनाया गया. 

लॉकडाउन का गंगा पर हुआ अच्छा असर, मछलियों और अन्य जंतुओं ने फिर बनाया गंगा को घर

प्रशासन की लापरवाही पर व्यंग कर गाए गीत
दसअसल, मामला सदर तहसील के धनोली गांव के सिरौली रोड का है, जहां गन्दगी के अंबार से परेशान गांव वासी प्रशासन से कई बार बदहाल स्थिति की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इस बात से परेशान लोगों ने जिला मुख्यालय के सामने शांतिपूर्वक गीत गाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही व्यंग करते हुए 'गांव की सड़कें खस्ताहाल, जलभराव बरकरार' जैसे गाने भी गाए.

WATCH LIVE TV

Trending news