लॉक डाउन में फैक्टरी बन्द होने की वजह से जो वेस्ट मैटेरियल गंगा में नहीं जा रहा और पानी में Biological oxygen demand (BOD) की मात्रा काफी कम हो गई है. यही कारण है कि गंगा फिर से जलीय जंतुओं का घर बन गई है.
Trending Photos
नवीन पांडेय/वारणसी: लॉक डाउन ने लोगों को तो घरों में कैदी बना दिया लेकिन प्रकृति को संवारने का काम बखूबी किया है. लिहाजा वाराणसी में गंगा नदी निर्मल और अविरल दिख रही है. साथ ही गंगा में मछलियों और अन्य जंतुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही, नदी में गिरने वाले सीवर भी अब बन्द किए गए हैं, जिससे गंगा के जल में बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) की मात्रा में कमी आई है.
CBI की विशेष अदालत करेगी मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी केस की सुनवाई
लॉकडाउन में सब कुछ बन्द होने की वजह से गंगा स्वच्छ और निर्मल हो गई है. अब देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन गंगा के जल में आज भी स्वच्छता दिख सकती है. इसके साथ ही लोगों को गंगा के जल में डॉल्फिन मछलियां देखने को मिल रही हैं जो कि केवल साफ पानी में ही पाई जाती हैं.
वाराणसी में गंगा का जल साफ होने की वजह गंगा में गिरने वाले सीवर लगभग बन्द कर दिए गए हैं. कुछ अभी भी गंगा में गिर रहे हैं, मगर सरकार द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से पानी को साफ किया जा रहा है. वैज्ञानिक गंगा के हालात सुधरने का कारण लॉकडाउन को मान रहे हैं. क्योंकि लॉक डाउन में फैक्टरी बन्द होने की वजह से जो वेस्ट मैटेरियल गंगा में नहीं जा रहा और पानी में Biological oxygen demand (BOD) की मात्रा काफी कम हो गई है. यही कारण है कि गंगा फिर से जलीय जंतुओं का घर बन गई है.
WATCH LIVE TV