मरीज की भर्ती के लिए देनी पड़ रही है आधार कार्ड की हार्ड कॉपी? जानें आगरा DM ने क्या कहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand897064

मरीज की भर्ती के लिए देनी पड़ रही है आधार कार्ड की हार्ड कॉपी? जानें आगरा DM ने क्या कहा

इसी के साथ आईएएम के डॉक्टर्स के साथ भी बात हुई है. उनको भी कहा गया है कि अगर कोई भी मरीज आता है, तो उसे ईलाज दिया जाए.

सांकेतिक तस्वीर.

आगरा: यूपी के आगरा में कोरोना मरीजों को लेकर एक बात सामने आ रही थी कि अस्पताल में जाते समय उनके आधार कार्ड की हार्ड कॉपी देनी होगी. इसपर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि ऐसा कोई भी निर्देश अस्पतालों को नहीं दिया गया है. कोई भी मरीज किसी भी कोरोना अस्पताल में जा सकता है. किसी से आधार कार्ड नही मांगा जा रहा. डीएम का कहना है कि इसपर सीएमओ से भी बात हो गई है. 

राहत: नोएडा स्टेडियम में आज से शुरू हो गया कोविड अस्पताल, मिलेंगी ये नि:शुल्क सुविधाएं

डॉक्टर्स से भी की डीएम ने बात

इसी के साथ आईएएम के डॉक्टर्स के साथ भी बात हुई है. उनको भी कहा गया है कि अगर कोई भी मरीज आता है, तो उसे ईलाज दिया जाए. आपको बता दें, आगरा में अन्य जनपदों के मरीज भी भर्ती हैं. 

कोरोना के बीच प्रयागराज से आई राहत की खबर! स्वस्थ हुए लोग, अस्पतालों में कई बेड खाली

आगरा कोरोनावायरस अपडेट
आगरा में कोरोनावायरस के नए केसों से ज्‍यादा संख्या अब लोगों के स्वस्थ होने की है. आगरा में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को हराकर घरवापसी कर चुके हैं. बीती शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, 198 नए केस आए हैं. गुरुवार को 234 कोरोना केस सामने आए थे. अब तक कुल संक्रमित 23,051 हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 2421 रह गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news