राहत: नोएडा स्टेडियम में आज से शुरू हो गया कोविड अस्पताल, मिलेंगी ये नि:शुल्क सुविधाएं
Advertisement

राहत: नोएडा स्टेडियम में आज से शुरू हो गया कोविड अस्पताल, मिलेंगी ये नि:शुल्क सुविधाएं

यहां एडमिट होने के लिए 9625676944 और 9354835239 पर संपर्क किया जा सकता है. अस्पताल में मरीजों का नि:शुल्क इलाज के अलावा पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.

राहत: नोएडा स्टेडियम में आज से शुरू हो गया कोविड अस्पताल, मिलेंगी ये नि:शुल्क सुविधाएं

गौतमबुद्ध नगर: बढ़ते करोना को मात देने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21C में निर्मित शूटिंग रेंज परिसर में 50 बेड के कोविड-19 ताल की शुरुआत की गई है. यहां पर पीएसए आधारित ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाया गया है. इसके निर्माण में कई संस्थाओं की ओर से सीएसआर के माध्यम से सहयोग किया गया है.

बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए आगे भी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें क्या लिया गया फैसला

इसमें अदानी ग्रुप एवं ईवाई ग्रुप का प्रमुख अंशदान है. जहां पर अनुभवी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से आईसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप कोरोना संक्रमित और ऑक्सीजन स्तर 90 से ज्यादा वालों की भर्ती होगी. 

ये हैं हेल्पलाइन नंबर्स
यहां एडमिट होने के लिए 9625676944 और 9354835239 पर संपर्क किया जा सकता है. अस्पताल में मरीजों का नि:शुल्क इलाज के अलावा पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. 

कोरोना के बीच प्रयागराज से आई राहत की खबर! स्वस्थ हुए लोग, अस्पतालों में कई बेड खाली

डॉक्टर्स और नर्स की तैनाती
अस्थाई कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के लिए रोस्टर तैयार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, यहां कुल 8 डॉक्टर और 16 नर्स तैनात होंगी. वॉर्ड बॉय और आया अलग से ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से इनका रोस्टर बनाया गया है. इसके अलावा, एक सीनियर काउंसलर की भी मौजूदगी रहेगी. मानकों के मुताबिक, 30 बेड पर एक डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी.

कोरोना मरीज दो वक्त की रोटी के लिए नहीं होंगे परेशान, इस संस्था ने उठाया बीड़ा

5 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था, ICU बेड भी होंगे
इस कोविड अस्पताल में 5 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था रहेगी. साथ में आईसीयू बेड भी लगाए जाएंगे. इसे कुल 50 बेड की क्षमता वाले अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news