आगरा: आंशिक बंदी में Lock हुईं होटल इंडस्ट्री की उम्मीदें, 3.50 लाख लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand914090

आगरा: आंशिक बंदी में Lock हुईं होटल इंडस्ट्री की उम्मीदें, 3.50 लाख लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान

आगरा में कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने ही पर्यटन उद्योग को जोर का झटका दिया था. पहली लहर से हुए नुकसान से ताजनगरी के 3.50 लाख से ज्यादा लोग संभल भी नहीं पाए थे कि दूसरी लहर ने हालात और बिगाड़ दिए.

फाइल फोटो

संकल्प दुबे\आगरा: प्रदेश में एक जून से भले ही अनलॉक हो गया हो, लेकिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर अभी ताला लगा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है. स्मारक 16 अप्रैल से बंद चल रहे हैं और डेढ़ माह से ताजनगरी में पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप है. इस फैसले से आगरा के पर्यटन कारोबारियों को निराशा का सामना करना पड़ा है. उन्हें उम्मीद थी कि एक जून से ताजमहल खुल जाएगा लेकिन अभी उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा.  

3 लाख से ज्यादा लोग परेशान
आगरा में कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने ही पर्यटन उद्योग को जोर का झटका दिया था. पहली लहर से हुए नुकसान से ताजनगरी के 3.50 लाख से ज्यादा लोग संभल भी नहीं पाए थे कि दूसरी लहर ने हालात और बिगाड़ दिए.

साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की रोजी रोटी पर्यटन से जुड़ी हुई थी. इनमें से होटल रोजगार का बड़ा जरिया थे. 650 से अधिक होटलों में 14 महीने से ताले लगे हुए हैं. अब हालात ये हैं कि बिजली का बिल भरने के भी लाले हैं. बड़े होटलों में 90 फीसदी से ज्यादा स्टाफ की छंटनी हो चुकी है. 

सीएम योगी से की ये मांग 
होटल एंड रेस्टोरेंट से जुड़े उद्यमियों ने हालात खराब देखकर प्रदेश और केंद्र सरकार से राहत की मांग की है. पर्यटन मंत्री के साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर उन्हें बिजली बिल, हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में छूट की मांग की है.

 होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि जब से देश में लॉकडाउन लगा है तब से आज तक पर्यटन उद्योग संभल ही नहीं पाया है. क्योंकि उद्योग से लाखों लोग जुड़े हुए हैं. अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. हालातों के मद्देनजर पर्यटन उद्यमी असमंजस में है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में टैक्स इसकी मार भी झेलनी पड़ रही है वही लॉकडाउन के चलते आगरा के पर्यटन और होटल उद्योग को करीब 6000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि उद्योगपतियों को टैक्स मैं छूट और सरकारी मदद की जाए जिससे हालात बद से बदतर ना हो और स्थिति में सुधार आ सके.

पवन सिंह का नया गाना 'पुदीना ऐ हसीना' हुआ रिलीज, देसी अंदाज में आ रहे हैं नजर

अजीम मंसूरी के बाद अब 3 फिट के विपिन ने बांधी शादी की उम्मीदें, CM योगी से लगाई गुहार

Funny: ये बंदर बेलता है रोटी, विश्वास ना हो तो देखें VIRAL VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news