करवा चौथ पर घर लौटकर न आई मां तो पारस ने मौत को लगा लिया गले, ये कहानी रुला देगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2484030

करवा चौथ पर घर लौटकर न आई मां तो पारस ने मौत को लगा लिया गले, ये कहानी रुला देगी

Agra News: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानेंगे तो आपकी आँखें भी छलछला जाएंगी. यहां एक बेटा अपने माता-पिता के बीच के विवाद से इतना दुखी हुआ कि उसने मौत को गले लगाना सही समझा.

paras

Agra News: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आपकी आँखों में भी आंसू आ जाएंगे. दरअसल यहां एक बेटे ने अपने माता-पिता के बीच विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. बेटे को ये बात चोट पहुंचा गई कि उसकी मां करवा चौथ के दिन भी उसके पिता से दूर है. बच्चे के कोमल मन को इससे चोट पहुंची और उसने आत्महत्या कर ली.

आपको बता दें कि मृतक के माता पिता में विवाद हो गया था. जिसके बाद मृतक की मां अपने पति से दूर रह रही थी. विवाद इतना अधिक था कि करवा चौथ के दिन भी वह अपने पति और बेटे से दूर रही. ये मामला आगरा के रुनकता स्थित सिल्वर एस्टेट कॉलोनी का है. मृतक के पिता एक बेयरिंग फैक्ट्री में काम करते हैं. मृतक 11 वीं कक्षा में पढ़ाई करता था और महज 17 साल का था.

करवा चौथ के दिन उसने पंखे पर रस्सी डालकर आत्म हत्या कर ली. जैसे ही पिता ने ये नजारा देखा तो पड़ोसियों की मदद से लड़के को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक लड़के की सांस टूट चुकी थी. पुलिस को परिजनों ने बताया कि पारस ने अपनी मां का जिक्र पिता से किया था कि मां करवा चौथ वाले दिन क्यों नहीं आई. वह इस बात से दुखी था.

शाम को पिता पुत्र ने एक साथ खाना खाया था. फिर उसके बाद पिता किसी काम से बाहर चले गए . वे लौटकर आए तो अनहोनी हो चुकी थी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि अपने सगे बेटे की आत्महत्या की खबर सुनकर भी मां नहीं लौटी. इस मामले में पत्नी पति से डेढ़ साल से अलग रह रही थी.

दुख की बात ये कि अपने पति का गुस्सा महिला ने बेटे पर भी निकाला और अपने बेटे से भी बातचीत बंद कर दी. बेटे ने अपनी मां को कई बार मनाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मां नहीं मानी और वह अवसाद का शिकार हो गया था.

Trending news