Agra News: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने फिर से अफसरों की तबादला एक्सप्रेस चलाई है. जिसके अंदर कई महत्वपूर्ण पदों पर दमदार अफसरों की पोस्टिंग की गई है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
DIG Agra Sanjeev Tyagi: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने फिर से अफसरों की तबादला एक्सप्रेस चलाई है. जिसके अंदर कई महत्वपूर्ण पदों पर दमदार अफसरों की पोस्टिंग की गई है. इसी बीच यूपी के गाजियाबाद से आने वाले आईपीएस संजीव त्यागी को DIG आगरा कमिश्नरेट भेजे गए हैं. वह एक कुशल नेतृत्व करने के साथ शानदार लीडर के रूप में जाने जाते हैं.
गाजियाबाद के हैं मूल निवासी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक छोटे से गांव मोरटा में संजीव त्यागी की जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम ईश्वर चंद त्यागी है. जिन्हें पहलवान के नाम से भी जाना जाता था. आईपीएस संजीव त्यागी पांच भाई हैं. उनके बाकी चार भाइयों का नाम प्रवीण, कुलदीप, अनुज और कपिल है. उनका जन्म 15 दिसंबर 1986 को हुआ था.
किसान परिवार से आते हैं
ईश्वर चंद त्यागी एक मेहनती किसान थे. जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाया-लिखाया. उनके अथक प्रयासों का परिणाम तब सामने आया जब उनके बेटे संजीव त्यागी का 2010 में आईपीएस (सिविल सर्विस परीक्षा) में चयन हुआ. आईपीएस बनने से पहले संजीव त्यागी ने बी टेक की पढ़ाई पूरी की थी.
पिता का सपना बताया
संजीव त्यागी ने एक साक्षात्कार में यह साझा किया था कि उनके पिता का सपना था कि उनका कोई बेटा सिविल सर्विस में जाए. जोकि उनके चयन के बाद सच हो गया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता की मेहनत को दिया.
महत्वपूर्ण और साहसिक कार्य
आईपीएस संजीव त्यागी ने लखनऊ और बिजनौर में तैनाती के दौरान अपराधियों पर अंकुश के लिए ख्याति पाई, लखनऊ डीएसपी के तौर पर इंटेलीजेंस के जरिये अपराधियों तक पहुंच बनाने और नेटवर्क तोड़ने में उन्हें प्रशंसा मिली. बिजनौर में हिंसा के दौरान संजीव त्यागी और नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी हालात को उन्होंने बखूबी संभाला.
भाई ने कर दी थी पिता की हत्या
हालांकि, साल 2017 में संजीव की जिंदगी में एक बड़ा हादसा हुआ. गाजियाबाद में उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उनके पिता की हत्या का आरोप उनके ही एक भाई अनुज पर लगा था. जांच में सामने आया था कि अनुज को सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी थी. यह बीमारी भूलने की समस्या जैसी होती है. जैसा कि फिल्म गजिनी में आमिर खान के चरित्र को दर्शाया गया था. अनुज का इलाज दिल्ली के अस्पताल से चल रहा था.
और पढ़ें - मेरठ-झांसी से आगरा तक डीआईजी के ताबड़तोड़ तबादले,पढ़ें आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट
और पढ़ें - बिना न्योता शादी में पहुंचेगी पुलिस, यूपी के इस शहर में पुलिस का स्पेशल प्लान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!