PM Modi in Mathura: कान्हा की नगरी में पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव हुए शामिल, मथुरा की गूंज मेवाड़ तक पहुंची
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1973976

PM Modi in Mathura: कान्हा की नगरी में पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव हुए शामिल, मथुरा की गूंज मेवाड़ तक पहुंची

PM Modi Mathura Visit: PM मोदी 23 नवंबर को यूपी के मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव में शामिल हुए.  पीएम मोदी ने यहां आयोजित 'संत मीराबाई जन्मोत्सव में हिस्सा लिया, इसे राजस्थान चुनाव में मेवाड़ तक पहुंच बनाने की रणनीति भी माना जा रहा है.  

 

PM Modi Mathura Visit

PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर कन्हैया की नगरी मथुरा पहुंचे. प्रधानमंत्री के साथ यहां कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और स्थानीय सांसद हेमा मालिनी भी रहीं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने को मथुरा से मेवाड़ के लोगों को साधने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. राजस्थान में 25 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. 

मोदी ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया. इससे पहले पीएम मोदी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. यह ब्रज रज उत्सव मीराबाई की याद में सालाना कार्यक्रमों की शुरुआत है. मीराबाई भगवान कृष्ण के प्रति उनकी अनन्य भक्ति के लिए प्रसिद्ध थीं.उन्होंने कई भजनों एवं छंदों की रचना की,

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है. वो दुनिया में जहां भी जाते हैं, उनका स्वागत स्वाभाविक रूप से 142 करोड़ भारतीयों को गौरव है.अब देश की सीमाएं सुरक्षित हो गई हैं. उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और केदारनाथ धाम के पुनरुद्धार का भी उल्लेख किया और कहा कि अयोध्या में भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार है.इस दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य कर सबका मनमोह लिया.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र 
इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान की रैली में मथुरा दौरे का जिक्र किया और कहा था कि अब बृज का विकास होने जा रहा है. पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करके एक नया रिकॉड बनाएंगे. पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी और राज्यपाल भी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी आयोजित 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' में हिस्सा लेंगे. 

जारी करेंगे टिकट और सिक्का 
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि अयोध्या और काशी के बाद पीएम का फोकस अब मथुरा पर है. यही वजह है कि मथुरा संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' का आयोजन किया गया. पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. मोदी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद 
23 नवंबर यानी देव उठनी एकादशी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन आगरा,कमिश्नर, डीएम ,एसएसपी सहित कई जनपद से आए आईपीएस और आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.  एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी तरीके की कोई भी लापरवाही प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान नहीं होनी चाहिए. जनपद में सभी फोर्स अलर्ट मोड पर रहा. 

Aaj Ka Rashifal 23 November 2023: इन जातकों को मिलेगा नौकरी-व्यापार में लाभ, वृषभ को मिलेगा धोखा, पढ़ें सभी राशियों का हाल

UP gold-silver-price-today: देवउठनी एकादशी पर सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट भी गिरे, जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का भाव

Watch: कैसे हुई थी लखनऊ ACP के बेटे की मौत, सामने आया CCTV वीडियो

 

 

 

Trending news