अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शूटर गिरधारी गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826143

अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शूटर गिरधारी गिरफ्त में

अजीत सिंह के शूटर्स में गिरधारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दिल्ली में ही कहीं छिपा है. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसे ढूंढ़ने में लग गई थी.

अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शूटर गिरधारी गिरफ्त में

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के गवाह अजीत सिंह की हत्या केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हत्याकांड का मुख्‍य आरोपी गिरधारी शर्मा उर्फ डॉक्टर उर्फ लोहार अब पुलिस की गिरफ्त में है. बीते सोमवार दिल्ली पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है. बता दें, यूपी पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गिरधारी शर्मा ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी भी डाली थी. 13 जनवरी को इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: अब एक ही शिफ्ट में चलेंगे 9वीं-12वीं के सभी स्कूल, शासन ने दिया आदेश

 

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा  
अजीत सिंह के शूटर्स में गिरधारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दिल्ली में ही कहीं छिपा है. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसे ढूंढ़ने में लग गई थी. कुछ समय बाद ही, उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को जानकारी मिली की गिरधारी रोहिणी से सटे शाहबाद डेरी इलाके में छिपा बैठा है. इसके बाद उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है. 

ये भी देखें: यह VIDEO देखकर आप भी कहेंगे- 'दुनिया में कहीं जन्नत है तो यहीं है!'

 

सीपू सिंह हत्याकांड में देनी थी गवाही
अजीत सिंह साल 2013 में हुई पूर्व बसपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मुख्य गवाह था. सीपू सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. अजीत को अजामगढ़ जिला अदालत में इसके लिए गवाही देनी थी. लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को इस हत्कांड में कई सुराग मिल चुके हैं. वारदात में इस्तेमाल हुई 2 गाड़ियों के साथ पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में सुराग निकाले हैं. बता दें, अजीत सिंह पर भी पांच हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में 17 केस दर्ज थे.

WATCH LIVE TV

Trending news