अब एक ही शिफ्ट में चलेंगे 9वीं-12वीं के सभी स्कूल, शासन ने दिया आदेश
Advertisement

अब एक ही शिफ्ट में चलेंगे 9वीं-12वीं के सभी स्कूल, शासन ने दिया आदेश

बता दें, अभी तक क्लासेस 2 शिफ्ट में चल रहीं थीं. अब विभाग की विशेष सचिव के अनुसार सभी बोर्ड के स्कूल अब मंगलवार से एक ही पाली में किया जाएगा. 

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी बोर्ड को स्कूलों में नवीं से बारहवीं के क्लास की टाइमिंग निर्धारित की गई है. अब सभी क्सालेस सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चलेंगी. विशेष सचिव आर्यका अखौरी की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि यह नियम UP, CBSE, ICSE, सभी बोर्ड पर लागू होगा. 

ये भी देखें: यह VIDEO देखकर आप भी कहेंगे- 'दुनिया में कहीं जन्नत है तो यहीं है!'

 

नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं
सभी डीएम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, यूपी बोर्ड सचिव, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को चिट्ठी लिखकर इस आदेश के पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. 

ये भी देखें: VIDEO: भूटानी पुलिसकर्मी ने सिखाया, सीमा पर 'गोलियों' की बजाय 'मीठी बोली' से भी हो सकता है काम

अक्टूबर में दोबारा खुले थे स्कूल
जानकारी के मुताबिक, स्कूलों में क्लास 9 से क्लास 12 तक को एक पाली में खोलने के लिए सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों की राय मांगी गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अक्टूबर 2020 तक बंद थे. इसके बाद अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से स्कूल दोबारा शुरू किए गए थे. 

ये भी देखें: अपनी कनपटी पर रखा तमंचा, फिर गुटखा थूक कर बोला, 'धोखा दे गई यार....'

अभी तक चल रही थीं 2 शिफ्ट
बता दें, अभी तक क्लासेस 2 शिफ्ट में चल रहीं थीं. अब विभाग की विशेष सचिव के अनुसार सभी बोर्ड के स्कूल अब मंगलवार से एक ही पाली में किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news