Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand486278

अखिलेश यादव बोले, 'सपा-बसपा गठबंधन का ऐलान जल्‍द में होगा'

अखिलेश ने सपा-बसपा के गठबंधन की औपचारिक घोषणा के समय के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘गठबंधन का समय भी पता लगेगा आपको. बस, एकाध हफ्ते की बात है.’’ 

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन का ‘एकाध हफ्ते’ में एलान होने के संकेत देते हुए रविवार को कहा कि सपा और बसपा भाजपा के ही सिखाए पाठ पर अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं.

अखिलेश ने सपा-बसपा के गठबंधन की औपचारिक घोषणा के समय के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘गठबंधन का समय भी पता लगेगा आपको. बस, एकाध हफ्ते की बात है.’’ 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो गणित सबको सिखाया......भाजपा ने अपना गणित ठीक करने के लिये देश में ना जाने कितने गठबंधन किए. शायद सपा-बसपा भी अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं. गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की सम्भावनाओं के सवाल पर अखिलेश ने कहा ‘‘गठबंधन के दोनों नेताओं को तय करना है कि कांग्रेस साथ होगी या नहीं.’’ 

Add Zee News as a Preferred Source

fallback
फाइल फोटो 

हालांकि सपा अध्यक्ष ने गठबंधन के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश और देश का सवाल है तो लोग परिवर्तन चाहते हैं. देश ने ऐसा वक्त देखा है, जहां हर चीज रुक गयी और जो वादे किये गए थे, वे पूरे नहीं हुए, लिहाजा देश बदलाव चाहता है.

मालूम हो कि सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं. गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल और कुछ अन्य छोटे दलों को भी शामिल किया जा सकता है.

TAGS

Trending news