कौतूहल बने अलीगढ़ के हैंडपंप,पट्टिका पर लिखी अरबी और लगा है कुवैती झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand746469

कौतूहल बने अलीगढ़ के हैंडपंप,पट्टिका पर लिखी अरबी और लगा है कुवैती झंडा

अलीगढ़ जिले में लगाए गए हैंडपंप चर्चा का विषय बने हुए हैं. चर्चा हैंडपंप से ज्यादा इसके पास लगी पट्टिकाओं की हैं जिन पर विदेशी भाषा में लिखा गया है.

कौतूहल बने अलीगढ़ के हैंडपंप,पट्टिका पर लिखी अरबी और लगा है कुवैती झंडा

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले में लगाए गए हैंडपंप चर्चा का विषय बने हुए हैं. चर्चा हैंडपंप से ज्यादा इसके पास लगी पट्टिकाओं की हैं जिन पर विदेशी भाषा में लिखा गया है. दरअसल छर्रा विधानसभा क्षेत्र में अकराबाद ब्लॉक के खुर्रमपुर व दुभिया गांव में करीब 45 हैंडपंप लगे हैं जिनकी पट्टिकाओं पर अरबी भाषा लिखी है, साथ ही कुवैत का झंडा भी लगा है. पास में भारतीय ध्वज तिरंगा भी लगा है जिसमें 24 की जगह मात्र 8 तीलियां दिख रही हैं. इस भाजपा विधायक ने आपत्ति जताई है. मामला गर्माता देख डीएम ने हैंडपम्प लगाने पर रोक लगा दी है. एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. 

खुर्रमपुर व दुभिया में 45 हैंडपंप लगे हैं. शुरुआती जानकारी में ये हैंडपंप शेख अब्दुल्लाह नूरी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाएं हैं. हालां अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये क्यों लगवाए हैं, लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. छर्रा विधानसभा से विधायक रविंद्र पाल ने बताया कि अकराबाद के खंड विकास अधिकारी और पिलखना नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार से इस संबंध में जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि उनके यहां से इस तरह के हैंडपंप नहीं लगाए जाते हैं. विधायक ने इसमें विदेशी साजिश की भी आशंका जताई है. विधायक ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर से कुवैत की लिखी इस भाषा का अनुवाद कराया जिसके मुताबिक लिखा है, "कुवैत राज्य आपके पक्ष में है, शेख अब्दुल्लाह नूरी चैरिटेबल भारत के भाइयों के लाभ के लिए हैंडपंप स्थापित करता है.' फिलहाल डीएम ने एसडीएम अनीता यादव को जांच सौंपी है और काम को तुरंत रुकवाने का आदेश दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news