Aligarh News: यूपी को मिलेगा पहला हार्डवेयर पार्क, अलीगढ़ में दिग्गज कंपनियों के आने से आएगी रोजगार की बहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1734325

Aligarh News: यूपी को मिलेगा पहला हार्डवेयर पार्क, अलीगढ़ में दिग्गज कंपनियों के आने से आएगी रोजगार की बहार

Aligarh News: प्रदेश के पहले हार्डवेयर पार्क में औद्योगिक भूखंड तैयार होंगे जिनकी संख्या कुल 110 होगी. 500 से 800 वर्ग गज तक का एक भूखंड होगा और इसकी दर 20 हजार वर्ग गज तय की गई है. हालांकि इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.

Aligarh News (फाइल फोटो)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश को पहला हार्डवेयर पार्क मिलने जा रहा है. अलीगढ़ में दिग्गज कंपनियों के आने से एक लाभ रोजगार के क्षेत्र में भी होगा. दरअसल, इस पार्क के नींव रखने, इसके निर्माण और उसके बाद इसमें काम शुरू होने के साथ ही रोजगार के अवसर सामने आएंगे. दरअसल, प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जीटी रोड भांकरी के पास प्रदेश के पहले निजी क्षेत्र के हार्डवेयर पार्क की नींव रखी जाएगी. इसके लिए 13 जून की तारीख को तय किय गया है. 75 बीघा जमीन पर इस विकसित किए जा रहे पार्क के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 3.50 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है. यह विकासकार्य प्लेज स्कीम के अंतर्गत हो रहा है. 

जिला स्तर के अधिकारी रखेंगे नींव 
पार्क में औद्योगिक भूखंड को तैयार किया गया है जिनकी संख्या  कुल 110 हैं. 500 से लेकर 800 वर्ग गज का एक भूखंड है और  20 हजार वर्ग गज की दर वाला एक भूखंड है. आने वाले वक्त में इसमें बदलाव भी लाया जा सकता है. औद्योगिक व कॉमर्शियल सेक्टर को एमएसएमई और अन्य उद्योग के लिए जमीनों का आवंटन किया जाएगा. सरकार के संरक्षण में औद्योगिक पार्क को डेवलप किया जाएगा. मंडल और जिला स्तर के अधिकारी इसकी नींव रखेंगे. 

ऋण की मदद से निर्माण कार्य
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र का हार्डवेयर पार्क विकसित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह पहला प्रदेश का पार्क है, जिसकी मंजूरी प्रदेश सरकार ने आवेदन के पंद्रह दिन में दी थी। इसमें प्रदेश सरकार से मिले ऋण की मदद से सडक़, नाली, नाला, बिजली, बाउंड्री का निर्माण कराया जाएगा.

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सोमवार, दैनिक राशिफल बताएगा पूरे दिन का हाल

और पढ़ें- Women's Junior Asia Cup 2023 : देश की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप जीता, कोरिया को दी मात

तेजप्रताप ने लालू को बर्थडे पर किया वीडियो कॉल, पिता से कही ये बड़ी बात

Trending news