Hathras Bhole Baba: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है इसकी जांच अभी जारी है इसी बीच सत्संग करने वाला भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि इस घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिफ्ट हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक भोले बाबा बुधवार को अपने वकील एपी सिंह के साथ कासगंज में थे लेकिन भक्तों और अनुयायियों की ज्यादा भीड़ की वजह से वो ग्वालियर स्थित अपने आश्रम में रहने के लिए चले गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें:  हाथरस वाले बाबा के बर्थडे पर उमड़ी भारी भीड़, पुलिस ने रोका तो बैरियर पर ही टेकने लगे मत्था


 


भोले बाबा ने दिया था असंवेदनशील बयान 
गौरतलब है कि हाथरस में भगदड़ की घटना में 123 लोगों की मौत के बाद भोले बाबा का असंवेदनशील बयान सामने आया था. भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने खुद को इस घटना से बेहद परेशान बताया था और कहा था कि जो इस संसार में आया है उसे जाना ही होगा. होनी को कोई नहीं टाल सकता है. उन्हें इस घटना पर बहुत दुख है. 
 
भोले बाबा ने मीडिया पर अपने बयान में कहा था, "2 जुलाई की घटना से परेशान हूं, लेकि होनी को कौन टाल सकता है जो आया है उसे जाना ही होगा. भले ही आगे या पीछे". 


वकील एपी सिंह का दावा
भोले बाबा ने अपने वकील एपी सिंह के उस दावे को भी सच बताया था जिसमें एपी सिंह ने कहा था कि यह घटना साजिश के तहत हुई, किसी ने सत्संग में जहरीला स्प्रे छिड़का था. इसी स्प्रे की वजह से भगदड़ हुई और इसमें 123 लोगों की जान चली गई.  


नारायण साकार हरि ने कहा था, "प्रत्यक्षदर्शियों ने जहरीले स्प्रे के बारे में बताया है वो सत्य है, वहां कोई ना कोई साजिश हुई, लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मुझे इस मामले में SIT की जांच पर पूरा भरोसा है."


यह भी पढ़ें: भोले बाबा को क्लीनचिट पर बरसीं मायावती, बीजेपी और सपा की चुप्पी पर दागे पांच सवाल