UP News: कांवड़ियों की पलटी गाड़ी, एक की मौत दो गंभीर रूप से हुए घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2367788

UP News: कांवड़ियों की पलटी गाड़ी, एक की मौत दो गंभीर रूप से हुए घायल

Kasganj News: कासगंज में कांवड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसमें एक कांवड़िया की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से घायल हो गए. कांवड़ियों को भर्ती करवा गया है.

Kanwar Yatra 2024

गौरव तिवारी, कासगंज: यूपी के कासगंज में कांवड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक कांवड़िया की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को भर्ती करवा दिया है. दरअसल, मामला जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के नगरिया चौकी के पास का है. राजस्थान से चलकर कांवरिया कछला गंगा घाट जा रहे थे, इसी समय चौकी नगरिया के पास कांवरियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. 

तेज रफ्तार मैक्स व मैजिक अनियंत्रित हो गई
कासगंज सोरों में मथुरा-बरेली हाईवे पर सोरों कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले नगरिया चौकी के निकट कासगंज की ओर से कांवड़ भरने कछला गंगा घाट पर जा रही कांवड़ियों की मैक्स पलटी जिसमें सवार एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई और दो कांवड़िए गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं जिसको एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. कासगंज की ओर से आने वाली तेज रफ्तार मैक्स व मैजिक अनियंत्रित हो गई और बरेली मथुरा हाईवे नगरिया चौकी के पास जा पलटी. डीजे लगी मैक्स में कांवड़िए भी सवार थे. 

जिला अस्पताल रेफर
मैक्स पलटने से हेमंत पुत्र गंगाधर उम्र 40 वर्ष कांवड़ यात्री जोकि ग्राम धनोता भरतपुर राजस्थान का निवासी था उसकी मौके पर मौत हो गई. बलवीर पुत्र लक्ष्मण निवासी धनोता भरतपुर राजस्थान के साथ ही दिनेश पुत्र मोहन सिंह निवासी धनोता भरतपुर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसका इलाज चल रहा है. पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को पुलिस ने भेज दिया. सोरों सीएचसी से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

और पढ़ें- Etawah Road Accident : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस और कार की टक्‍कर में 7 लोगों की मौत

Trending news