UP Vidhansabha Upchunav: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है. वैसे ही यहां पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर रैली करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने योगी सरकार में जमकर वार किए. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Akhilesh Yadav Rally: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है. वैसे ही यहां पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर रैली करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने योगी सरकार में जमकर वार किए. रैली में अखिलेश ने फौज भर्ती से लेकर किसानों को हो रही खाद समस्याओं के ऊपर सरकार को घेरा. अखिलेश 20 नवंबर को होने वाले यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन की अपील करने अलीगढ़ आए थे.
अग्निवीर को खत्म कर देंगे
रैली में अकिलेश ने कहा कि आज फौज की भर्ती जैसे होती थी, वैसे नहीं हो रही है. अगर सपा सरकार आती है तो हमारी सरकार अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. बीजेपी की यह सरकार नौजवानों के खिलाफ साजिश रचती है. बीजेपी की इसी सरकार ने काले किसान बिलों को वापिस लिया था. हमारी सरकार में किसानों ने कोई भी आंदोलन नहीं किया था.
पीडीए की नई परिभाषा
रैली में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरते हुए बोला कि हमारे सीएम पीडीए की नई परिभाषा दे रहे हैं. जबकि डीएपी की परिभाषा नहीं जानते हैं. हरद्वागंज में बिजली कारखाना समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है. हमारी सरकार ने लोगों को सस्ती बिजली देने का काम किया था. इसलिए सीएम योगी उस कारखाने का नाम नहीं ले पाते हैं. यहां तक कि भाजपा की इस सरकार ने राज्य की पुलिस को भी खराब कर दिया है. और तो और हमारी सरकार के मुखिया कोई परमानेंट नहीं बल्कि एक कार्यवाहक हैं. इसलिए घबरा कर नारा दे रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे.
वस्त्रों से नहीं विचारों से योगी
सीएम योगी पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि योगी वस्त्रों से नहीं विचारों से बनते हैं. लेकिन अब कलयुग है, इसलिए सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है. साधु-संत हमेशा से कम बोलते हैं. लेकिन पता नहीं आज साधु-संत ज्यादा क्यों बोल रहे हैं. ये सभी झूठ के प्रचारक हैं. क्योंकि सरकार चलाने वाले आज बुलडोजर चला रहे हैं. यह तो सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है कि उनके आदेश के बाद बुलडोजर गैरेज में खड़ा कर दिया जाएगा.
सरकारी नौकरी देना नहीं चाहते
भाजपा सरकार सरकारी नौकरी देना नहीं चाहती है. यहां तक कि इनको आरक्षण के लिए भी एक ही यूनिवर्सिटी याद आती है. इकोनॉमी के नाम पर वन ट्रिलियन इसलिए बोलते हैं क्योंकि किसान इन्हें समझ नहीं पाए हैं. लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी की कुर्सी बदल दी जाएगी. इनकी कुर्सी छीनने के लिए इनके नीचे ही सुरंग खुद रही है. यह उपचुनाव 2027 में होने वाले चुनाव में संदेश देने का काम करेगी. इसी वजह से भाजपा के लोग घबराए हुए हैं.
और पढ़ें - UP उपचुनाव के बीच बसपा को तगड़ा झटका,पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता
और पढ़ें - अखिलेश यादव का बड़ा दावा, 'महाराष्ट्र में बीजेपी हारी तो जाएगी सीएम योगी की कुर्सी'
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!