UP Weather Today: यूपी में पानी के साथ आंधी-ओले के आसार, इन इलाकों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Advertisement

UP Weather Today: यूपी में पानी के साथ आंधी-ओले के आसार, इन इलाकों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

Uttar Pradesh Weather Updates: उत्तर प्रदेश में गर्मी का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. दिन के समय चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.  इसके साथ ही कई जगहों पर तेज हवा भी चलने की उम्मीद जताई गई है। इस तरह पिछले दिनों में पड़ रही भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत मिल सकती है. 

Weather Update Today

Weather of UP:  उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब  बदल रहा है. मौसम विभाग ने भी बीच 13 और 14 अप्रैल के लिए प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.  आंधी-पानी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 13 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इससे लोगों को तेज गर्मी से निजात मिल सकती है.

आगे कैसा रहेगा मौसम
14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.  15 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है.कहीं-कहीं पर बादल गरजेंगे और बिजली गिर सकती है.

UP Weather Today: सूरज के तेवर होंगे नरम, यूपी की इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश

यहां ओलावृष्टि के भी आसार
आज से दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिजली गिरने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने 13 और 14 अप्रैल के लिए प्रदेश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आंधी-पानी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार जताए हैं.

fallback

इन इलाकों में येलो अलर्ट
अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, हाथरस, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना। आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर व आसपास बिजली गिरने के आसार हैं। कल यहां ओलावृष्टि के भी आसार हैं आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि के आसार हैं.

यूपी के शहरों में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान
कानपुर में अधिकतम तापमान 41.6 दर्ज हुआ है. 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 39:8 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में अधिकतम तापमान 38.00 डिग्री दर्ज हुआ
आगरा में अधिकतम तापमान 40.04 डिग्री दर्ज हुआ
वाराणसी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज हुआ

यूपी के शहरों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 
मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 16.7 दर्ज हुआ
अयोध्या में न्यूनतम तापमान 19.0  डिग्री दर्ज हुआ.
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ.
शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज हुआ.
बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज हुआ.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हु

धर्म परिवर्तन किया तो अखबार में देना होगा विज्ञापन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश

Trending news