UP: आधी रात को बैंक से गायब हुए करीब 6 लाख रुपये, चोरों ने तिजोरी काटकर दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand645340

UP: आधी रात को बैंक से गायब हुए करीब 6 लाख रुपये, चोरों ने तिजोरी काटकर दिया वारदात को अंजाम

 इलाहाबाद बैंक की ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया और बैंक की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने तिजोरी काटकर लगभग 5 लाख 97 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया.

इलाहाबाद बैंक में चोरी

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना घोरावल थाना इलाके के औराही गांव की है. जहां इलाहाबाद बैंक की ब्रांच को चोरों ने निशाना बनाया और बैंक की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने तिजोरी काटकर लगभग 5 लाख 97 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की सूचना बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर  शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घोरावल थाना इलाके में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रात के वक्त चोरों ने तिजोरी में रखे हुए 5 लाख 97 हजार रुपये उड़ा लिए. इस वारदात का खुलासा करने के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम जल्द से जल्द चोरों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि घोरावल थाना क्षेत्र के औराई गांव में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा ग्रामीण क्षेत्र में है. इस बैंक के पीछे सुनसान और खुला हुआ खेत है. जिससे चोरों की आहट किसी को भी सुनाई नहीं दी और आरोपियों ने बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दिया.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बैंक शाखाओं की सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि के समय गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही आसपास सीसीटीवी लगाया जाना चाहिए. क्योंकि इस बैंक की शाखा के पीछे खेत और सुनसान जगह है. जिसका फायदा चोर उठाते हैं.

Trending news