इलाहाबाद पहुंचे सीएम योगी, कुछ ही देर में होगा कुंभ के शाही स्‍नान की तारीखों का एलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand402257

इलाहाबाद पहुंचे सीएम योगी, कुछ ही देर में होगा कुंभ के शाही स्‍नान की तारीखों का एलान

2019 में इलाहाबाद में होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर 18 मई को हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में वापस लिया गया था शाही स्‍नान के बहिष्‍कार का फैसला.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज इलाहाबाद पहुंच चुके हैं. (फाइल फोटो)

इलाहाबाद : 2019 में इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले में शाही स्‍नान की तारीखों का एलान आज यानी 19 मई को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में होगा. कुंभ के अब तक के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब किसी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुंभ में होने वाले शाही स्नान की तारीखों का एलान होगा. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इलाहाबाद पहुंच चुके हैं. इलाहाबाद में शुक्रवार (18 मई) को आयोजित हुई अखाड़ों की बैठक में यह फैसला लिया गया था. संगम नगरी इलाहाबाद में 2019 में होने जा रहे कुंभ को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अहम बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में अखाड़ों ने कुंभ में शाही स्‍नान के बहिष्‍कार का फैसला वापस ले लिया था. बता दें कि 13 अखाड़े अपनी मांगों के पूरा न होने के कारण प्रशासन और सरकार से नाराज चल रहे थे. इसके चलते उन्‍होंने कुंभ 2019 में शाही स्‍नान के बहिष्‍कार की घोषणा की थी.

  1. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की शुक्रवार को हुई थी बैठक 
  2. बैठक में सभी अखाड़ों में बनी थी सात प्रस्‍तावों पर सहमति
  3. सभी 13 अखाड़ों से कुंभ से पहले महामंडलेश्‍वर की सूची मांगी गई

मठ बाघंबरी गद्दी में 18 मई को आयोजित हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से सात प्रस्तावों पर सहमती बनी है. बैठक में आर्मी के किले में कैद अक्षय वट को भी कुंभ के दौरान आम जनता के लिए खोलने की अपील की गई है. शनिवार को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खुद इलाहाबाद कुंभ की व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा करने पहुंच चुके हैं, जिसमें इन प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. अगले साल इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुंभ मेला इस बार अलग होगा. शनिवार को सीएम योगी की मौजूदगी में शाही स्‍नान की तारीखों के एलान करने पर शुक्रवार को अखाड़ा परिषद की बैठक सहमति बनी. बैठक में देश के सभी 13 अखाडों ने हिस्सा लिया.

बैठक में 13 अखाड़ों को कहा गया है कि वे कुंभ के पहले अपने महा मंडलेश्वर की सूची अखाड़ा परिषद को सौंपें. इलाहाबाद की मठ बाघम्बरी गद्दी में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से सात प्रस्तावों पर सहमती बनी है. इसमें अखाड़ों द्वारा शाही स्नान के बहिष्कार के एलान को वापस लेना शामिल है. अखाड़ों ने इलाहबाद में संगम किनारे किले में कैद अक्षय वट को भी कुंभ में आम जनता के लिए खोलने की अपील की है.

Trending news