पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदारों की गुंडई, निजी रंजिश में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand914590

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदारों की गुंडई, निजी रंजिश में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बदमाशों ने पहले उसको लात-घूंसों से जमकर पीटा और इस पर भी उनका दिल नही भरा तो उसे क्लीनिक से बाहर निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर मारा. किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे डॉक्टर ने रात में ही पुलिस को लिखित सूचना दी.

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदारों की गुंडई, निजी रंजिश में डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

विशाल सिंह/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Pryagraj) में बेखौफ बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. यहां पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार और पड़ोसी ने निजी रंजिश में एक प्राइवेट डॉक्टर पर उसकी क्लीनिक में हमला बोल दिया. डॉक्टर को क्लीनिक से निकालकर जमकर पीटा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हूई है.

मृतक रेलकर्मचारियों के आश्रितों के पेमेंट के लिए गठित हुई टास्क फोर्स, अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

ये है पूरा मामला
पूरा मामला धूमनगंज से कसारी मसारी क्षेत्र का है. ये घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. यहां डॉ अब्दुल वाहिद कि अपनी प्राइवेट क्लीनिक है डॉक्टर अब्दुल वाहिद के मुताबिक 4 जून की रात 10:00 बजे के आसपास कसारी निवासी वसीम खान, तौसीफ अहमद और कुछ अन्य लोग उनके क्लीनिक में घुस आए गाली गलौज की और उन्हें लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया. 

डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बदमाशों ने पहले उसको लात घूंसों से जमकर पीटा और इस पर भी उनका दिल नही भरा तो उसे क्लीनिक से बाहर निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर मारा. किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे डॉक्टर ने रात में ही पुलिस को लिखित सूचना दी. इस दौरान वहां मौजूद महिला मरीज कौसर जहां को भी चोट लग गई. हमलावर डॉक्टर को क्लीनिक के अंदर से घसीटते हुए बाहर तक ले गए और बाहर भी दौड़ा-दौड़ा कर डॉक्टर को पीटा.

घटना सीसीटीवी में कैद
शनिवार सुबह, घटना का सीसीटीवी (CCTV) निकाल कर दिया जिसमें 3 लोग लात-घूंसों-थप्पड़ से चिकित्सक की पिटाई करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे उनके हौसले बुलंद है.

कोरोना काल में इलाज करने पर थे नाराज-पीड़ित डॉक्टर
डॉक्टर का आरोप है कि हमलावरों ने उसे पिस्टल सटाकर गोली मार देने की धमकी दी और क्लीनिक बंद करके वहां से चले जाने को कहा डॉक्टर अब्दुल वाहिद का कहना है कि कोरोनाकाल में वह मरीजों का इलाज कर रहे थे जिससे पड़ोस के आपराधिक प्रवित्ति के लोग नाराज थे और लगातार क्लीनिक बंद करने का दबाव बना रहे थे और जब वह नहीं माने 4 जून की रात उन पर हमला कर दिया गया.

अतीक के नाम पर ही क्षेत्र में गुंडई करते हैं आरोपी
हमलावर तौसीफ अहमद खुद को पूर्व सांसद अतीक अहमद का रिश्तेदार बताता है और अतीक के नाम पर ही क्षेत्र में गुंडई करता है. मामला मीडिया में आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

Video: सोशल मीडिया पर छाई चूल्हे पर रोटी पका रही गांव की गोरी, खूबसूरती के कायल हुए लोग

WATCH LIVE TV

Trending news