UP Govt: KGBV स्कूल में बेटियों को फल-दूध भी मिलेगा, यूपी सरकार लाई लड़कियों के लिए नई स्कीम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2533937

UP Govt: KGBV स्कूल में बेटियों को फल-दूध भी मिलेगा, यूपी सरकार लाई लड़कियों के लिए नई स्कीम

Yogi Government: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं के पोषण और समग्र विकास के लिए सत्र 2025-26 में ताजे मौसमी फल, दूध और शिक्षण सामग्री मुहैया कराने की तैयारी में है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता और जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद सुनिश्चित की जाएगी.

 

Yogi Government, Lucknow News

UP Government: योगी सरकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ाई कर रही छात्राओं के पोषण के समान देगी. आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्राओं को ताजे मौसमी फल, दूध और अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा.

पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए सभी निविदाएं समाचार पत्रों और एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित की जाएंगी. यह प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक पूरी कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. 

जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी
सरकार ने दैनिक उपभोग और शिक्षण सामग्री की खरीदारी के लिए जेम पोर्टल को अनिवार्य कर दिया है, जिससे क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धात्मकता बनी रहेगी. छात्राओं को अमूल, पराग, ज्ञान और मदर डेयरी जैसे प्रमुख ब्रांड्स से दूध उपलब्ध कराया जाएगा. 

निगरानी समिति का गठन
सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से आपूर्ति की गई सामग्री का निरीक्षण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी आवश्यकताएं समय पर पूरी हों.

इसे भी पढे़: यूपी में गहराएगा बिजली का संकट, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे विद्युत विभाग के कर्मचारी

Maharajganj News: यूपी में गजब खेला! बिना TET पास बन गए प्राइमरी टीचर, 12 को BSA ने किया बर्खास्त

 

 

Trending news