संतोष कुमार श्रीवास्तव एचजेएस संवर्ग से न्यायिक सेवा में आए थे. वह इलाहाबाद (Allahabad) में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भी रहे.
Trending Photos
प्रयागराज: कुशीनगर के रिटायर जिला जज संतोष कुमार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बनाए गए हैं. यूपीपीएससी (UPPSC) के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने संतोष कुमार श्रीवास्तव को आयाोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया. उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. अब बस एक पद खाली रह गया है.
मूलत बलिया के रहने वाले हैं संतोष कुमार श्रीवास्तव
संतोष कुमार श्रीवास्तव मूलत: बलिया (Balia) जिले के रहने वाले हैं. संतोष कुमार श्रीवास्तव एचजेएस संवर्ग से न्यायिक सेवा में आए थे. वह इलाहाबाद (Allahabad) में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भी रहे. बलिया के बधुड़ी गांव, सिकन्दपुर के मूल निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव का वाराणसी में भी आवास है. अब आयोग में सदस्यों की संख्या सात हो गई है.
आठवें सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
आयोग में वैसे तो आठ सदस्यों का प्रावधान है. लेकिन पिछले महीने एक सदस्य पीके सिंह के रिटायर होने के बाद से दो पद खाली चल रहे थे. आठवें सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. एक महीने के भीतर आयोग को आठवां सदस्य मिलने की उम्मीद है, इसके बाद अयोग में सदस्यों की संख्या पूरी हो जाएगी. उच्च न्यायालय (High Court) कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने आयोग का सदस्य नियुक्त होने पर संतोष कुमार श्रीवास्तव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, यीडा सिटी में बच्चों के लिए बनेंगे 200 बेड के 2 अस्पताल
WATCH LIVE TV