Amrit Bharat Express Train: यूपी को वंदे भारत के बाद तीन और अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. भारतीय रेलवे लखनऊ से तीन अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी में है. लखनऊ से तीन अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन शुरू होने से हजारों यात्रियों को सीधे फायदा पहुंचेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ से गुजरेगी तीन अमृत भारत एक्‍सप्रेस
इंडियन रेलवे के मुताबिक, चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और आनंद विहार से लखनऊ होते हुए दरभंगा तक अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है. साथ ही रेलवे अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है. रेलवे इन ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रहा है. ताकि असमाजिक तत्‍वों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री को कोई परेशानी होती है तो वह टॉक बैंक सिस्‍टम से पायलट से बात कर सकेंगे और अपनी समस्‍याओं से अवगत करा सकेंगे. 


22 बोगियों वाली अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन 
खास बात यह है कि अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों में शौचालय को और बेहतरीन बनाया जाएगा. अमृत भारत ट्रेनों के शौचालयों में वैक्‍यूम बायो शौचालय और आरामदायम सीटें लगाई जाएंगी. बता दें कि इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 बोगियां होंगी. इसमें 1834 यात्री सफर कर सकेंगे. अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेने 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. बताया गया कि रेलवे बोर्ड 26 अमृत भारत एक्सप्रेस की ट्रेनों को चला सकता है. 


महंगे टिकट की मारामारी कम होगी 
इनमें से तीन ट्रेनें लखनऊ के रास्ते चलेंगी. लखनऊ से इन ट्रेनों के चलने से चंडीगढ़, दिल्‍ली और मुंबई जाने के लिए मारामारी कम हो जाएगी. साथ ही जो लोग महंगे टिकट की वजह से वंदे भारत और एसी वाली ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए यह ट्रेन आरामदायक होगी. 


 


 


यह भी पढ़ें : यूपी की इस ट्रेन की बंपर कमाई, वंदे भारत और हमसफर एक्‍सप्रेस को पीछे छोड़ा


यह भी पढ़ें :  यूपी का अनोखा स्टेशन, हाईटेक सिक्योरिटी में साइकिल की रफ्तार से चलती है ट्रेन