AMU हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, BJP की पूर्व मेयर ने कहा, 'आरोपी को पहनवा सकते हैं लोहे का हिजाब'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand712480

AMU हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, BJP की पूर्व मेयर ने कहा, 'आरोपी को पहनवा सकते हैं लोहे का हिजाब'

अलीगढ़ की BJP की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने वाले छात्र को लेकर ये भी कहा कि ऐसा पाकिस्तान में होता है. इसलिए वो वहीं जाकर ये सब कुछ करे. शकुंतला भारती ने कहा कि भारत में ऐसा नहीं हो सकता. 

अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती

अलीगढ़: AMU की छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने के मामले में विवाद गहराता जा रहा है. महिला आयोग की चिट्ठी के बाद अब अलीगढ़ की पूर्व मेयर और बीजेपी नेता शकुंतला भारती ने आरोपी छात्र को लोहे का हिजाब तक पहनवा देने की चेतावनी दी है. 

'पाकिस्तान में ऐसा होता है, वहीं जाओ'
अलीगढ़ की BJP की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी देने वाले छात्र को लेकर ये भी कहा कि ऐसा पाकिस्तान में होता है. इसलिए वो वहीं जाकर ये सब कुछ करे. शकुंतला भारती ने कहा कि भारत में ऐसा नहीं हो सकता. हम ऐसे छात्र को लोहे का हिजाब पहनवा सकते हैं. पूर्व मेयर ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और वहां अगर ऐसी घटना होती है, तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं. उन्होंने आरोपी छात्र राहबर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष विमला बाथम ने भी इस बात की जानकारी दी कि मामले का संज्ञान लिया जा चुका है. अलीगढ़ SSP से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की गई है.   ट्वीट करने वाली छात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की भी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मांग की. 

ये भी देखें: AMU में फिर विवाद : छात्रा ने किया पर्दे का विरोध तो 'पीतल का हिजाब' पहनाने की धमकी मिली

BJP प्रवक्ता ने कहा, 'ऐसे लोगों को पुलिस सुधारेगी'
BJP के प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले पर कहा कि किसी भी छात्रा के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का जो कोई भी काम करेगा, उत्तर प्रदेश पुलिस उसे सुधारने का काम करेगी.
क्या है विवाद?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक गैर मुस्लिम छात्रा ने सोशल मीडिया पर खुद को ढकने के विरोध में अपने विचार लिखे थे. जिस पर एक मुस्लिम छात्रा ने उसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दे डाली. छात्रा ने जब प्रशासन को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी तो मामला तूल पकड़ने लगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news