दिल्ली हिंसा: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार, मां ने बयां किया दर्द
Advertisement

दिल्ली हिंसा: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार, मां ने बयां किया दर्द

शहीद अंकित शर्मा मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे.

शहीद अंकित शर्मा

मुजफ्फरनगर: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की जान चली गई. पुलिस ने बुधवार को आईबी कर्मी का शव हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किया जाएगा.

बता दें कि शहीद अंकित शर्मा मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. एडीएम अमित कुमार ने जानकारी दी कि अंकित शर्मा दिल्ली आईबी में कार्यरत थे. अंकित मंगलवार शाम से लापता थे, उसके पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में कार्यरत हैं.

आईबी कर्मी अंकित की मां ने बयां किया दर्द
अंकित शर्मा के परिवार में मातम का माहौल है. बेटे के जाने की खबर सुनकर अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से बेहद दुखी मां ने कहा कि उन्होंने अंकित को घर में ही रुकने के लिए कहा था. मां ने चाय पीने के लिए अंकित को रोकना चाहा लेकिन वह दूसरों को बचाने बाहर चला गए. मां के मुताबिक, उपद्रवियों ने उनके बेटे को घसीटा और मार डाला.

Trending news