मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि रमजान का महीना शुरू हो गया है. कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए आगामी 30 जून तक राज्य में किसी भी तरह की सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश की सीमाएं भी 30 जून तक सील रहेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि रमजान का महीना शुरू हो गया है. कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए.
'रमजान के महीने में प्रदेश में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी धर्म गुरुओं ने मुस्लिम भाइयों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ इकट्ठी न हो, साथ ही किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन न होने पाए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके संबंधित जिलों में कहीं भी मास गैदरिंग न हो, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी सम्भावना है. उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून के बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगाई रोक
'सभी जिलाधिकारी शासन की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करें'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिलों में शेल्टर होम, भोजन की गुणवत्ता, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था का ध्यान रखें।. हर जिले में शिक्षा विभाग की एक टीम गठित करें और कोटा से वापस आए छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाने. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से भी टेलीफोन के माध्यम से संवाद करें. लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलाधिकारी शासन द्वारा भेजी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही कोई निर्णय लें.
कोरोना पर काबू के लिए मुख्यमंत्री योगी ने बताए तीन प्रमुख क्षेत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम बनाकर लॉकडाउन को सफल बनाएं. जिलाधिकारी हर जिले में टीम गठित कर उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करें. उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाना है तो तीन चीजों को याद रखें. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराएं. बाहर से जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर आए हैं उनके संपर्कों (कॉन्टैक्ट हिस्ट्री) का पता लगाएं और इलाज में जुटे चिकित्साकर्मियों में किसी तरह से संक्रमण न फैले इसे सुनिश्चित कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ये तीनों चीजें हम कर ले गए तो कोरोना पर नियंत्रण भी कर लेंगे. यही तीनों कोरोना संक्रमण फैलने के मुख्य कारण हैं.
UP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 हुई, 57 जिलों में फैला वायरस का संक्रमण
'प्रदेश के सभी जनपदों के बीच हो कोरोना को हराने की प्रतिस्पर्धा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी राशन की दुकानों पर घटतौली न हो इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी 75 जनपदों के बीच संकट के इस समय में अच्छे प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा होना चाहिए. किसी भी जनपद में आवश्यक सामग्री की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सैनिटाइजेशन और होम डिलीवरी टीमों का आवागमन ही सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि मेडिकल इंफेक्शन हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ में कोरोना का संक्रमण नहीं फैलना चाहिए. उन्हें अच्छी क्वालिटी कर सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं.
WATCH LIVE TV