मृतक के बेटे श्यामवीर सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी अमीषा और ससुर ने मिलकर अनुज की हत्या कर दी और सभी सबूत मिटाकर उसे आत्महत्या बता दिया.
Trending Photos
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर एक मल्टीनेशनल कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अनुज यादव का शव संदिग्ध हालात में फांसी से लटका मिला. इस मामले में दिल्ली पुलिस के ACP समेत 4 लोगों के ऊपर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफर सब करते हैं, लेकिन नहीं जानते होंगे PNR नंबर के बारे में यह बातें, जानें यहां
14 मार्च को मिला था शव
मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सेंटशन का है. यहां पर मृतक अनुज यादव का फ्लैट है, जहां से बीते शनिवार (14 मार्च) को उसका शव पंखे से लटका मिला. गुरुवार, 18 मार्च को मृतक के पिता SSP कलानिधि नैथानी से मिले और देर रात नंदग्राम पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई. इसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले कर लें पूरी जांच पड़ताल, वरना सुहागरात पर हो जाएंगे कंगाल!
मृतक की पत्नी और घरवालों पर केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक के पिता श्यामवीर सिंह यादव ने अनुज की पत्नी अमीषा, ससुर विनोद आनंद (दिल्ली पुलिस में एसीपी), सास मंजू और साले युवराज पर हत्या का आरोप लगाया है. इन चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, एसीपी विनोद प्रेसिडेंट सेक्योरिटी में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: बस कुछ दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना, प्रत्याशी कर लें अपनी तैयारी
शव के पास से मिला था सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि राजनगर एक्सटेंशन में सिग्नेचर हाईट्स नाम की सोसायटी में अशोक का शव फांसी पर लटका पाया गया था. उसकी पत्नी अमीषा ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि अनुज ने सुसाइड किया है. इसके अलावा, अनुज के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमें उसने आत्महत्या का दोषी खुद को बताया था. नोट में उसने लिखा था कि वह और प्रेशर नहीं झेल सकता इसलिए जान दे रहा है.
ये भी पढ़ें: बेटी आपकी, उसके उज्जवल भविष्य की चिंता सरकार की, बस इस योजना में करना होगा निवेश
पिता का कहना- अनुज आत्महत्या नहीं कर सकता
हालांकि, मृतक के पिता श्यामवीर सिंह ने पुलिस को जो बात बताई, उससे केस दोबारा खुल गया. श्यामवीर सिंह एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर हैं. बीते गुरुवार वह एसएसपी से मिले और बताया कि अनुज ने IIM से MBA किया था और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था. वह एक होशियार इंसान था और फांसी लगाने की कभी नहीं सोच सकता था.
ये भी पढ़ें: मास्क न लगाने के अजीबोगरीब बहाने लेकर आए ये लोग, पुलिस ने जमकर लगाई क्लास
पत्नी और उसके परिवार पर लगा हत्या का आरोप
श्यामवीर सिंह ने कहा कि अमीषा और उसका परिवार अनुज से पैसे मांगते रहते थे और न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे. अमीषा के पिता विनोद आनंद और भाई ने अनुज को जान से मारने की भी धमकी दी थी. मृतक के पिता ने यह भी कहा कि अनुज ने इन सबके बारे में अपनी मां से बात की थी. श्यामवीर सिंह का आरोप है कि अमीषा और उसके परिवार वालों ने मिलकर अनुज की हत्या कर दी और सभी सबूत मिटाकर उसे आत्महत्या बता दिया.
WATCH LIVE TV