UP पंचायत चुनाव: बस कुछ दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना, प्रत्याशी कर लें अपनी तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand868645

UP पंचायत चुनाव: बस कुछ दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना, प्रत्याशी कर लें अपनी तैयारी

योजना के अनुसार, 4 चरणों में प्रस्तावित इस चुनाव को 24 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे 24 अप्रैल से शुरू होने वाले UP Board Exams प्रभावित नहीं होंगे. 

UP पंचायत चुनाव: बस कुछ दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना, प्रत्याशी कर लें अपनी तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि होली से पहले ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. पंचायती राज विभाग राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण की अंतिम सूची 27 मार्च तक सौंप देगा, जिसके बाद निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.

ये भी पढ़ें: गंदी राजनीति: विरोध के बाद भी लड़ना चाहता था प्रधानी, दबंगों ने बेटी के साथ किया गैंगरेप

24 अप्रैल तक चुनाव संपन्न करने की तैयारी
योजना के अनुसार, 4 चरणों में प्रस्तावित इस चुनाव को 24 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे 24 अप्रैल से शुरू होने वाले UP Board Exams प्रभावित नहीं होंगे. गौरतलब है कि 28 मार्च तक अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद चुनाव की तारीखों के साथ आचार संहिता लागू करने की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: World Sleep Day: बिना सोए 11 दिन में हो सकती है मौत, लेकिन यह शख्स पूरी जिंदगी नहीं सोया

30 अप्रैल तक की जाएगी मतगणना
बताया जा रहा है कि एक चरण में 3-4 दिन लगेंगे. इस हिसाब से 4 चरण पूरे कर 24 अप्रैल तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. ऐसे में बोर्ड एग्जाम भी प्रभावित नहीं होंगे. इसके अलावा, योजना यह भी बनाई जा रही है कि मतगणना 26 से 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news