इमरान जई बाहुबली अतीक अहमद के कई अवैध धंधे और जमीन का कारोबार संभालता है. वह अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है. प्रयागराज पुलिस के रिकॉर्ड बुक में अतीक का साढू घोषित हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफिया और हिस्ट्रीशीटर्स के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मंगलवार को प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के साढू इमरान जई के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया स्थित इमरान के मकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.
पिता का 46 साल पुराना वादा निभाने के लिए मुस्लिम परिवार ने 'भोलेनाथ' को दान की संपत्ति
पीडीए अधिकारियों के मुताबिक इमरान जई ने बगैर नक्शा स्वीकृत कराए करीब ढाई हजार वर्ग गज में इस मकान का निर्माण कराया था, जो पूरी तरह अवैध था. इमरान जई बाहुबली अतीक अहमद के कई अवैध धंधे और जमीन का कारोबार संभालता है. वह अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है. प्रयागराज पुलिस के रिकॉर्ड बुक में अतीक का साढू घोषित हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
कमरे से आ रही थी बच्ची के रोने की आवाज, लोगों ने देखा तो फांसी पर झूल रहे थे मां-बाप
पुलिस ने इमरान के सिर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. इस समय वह फरार चल रहा है. पीडीए अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश भर के माफिया, अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग एजेंसियां कार्रवाई करें. इसी क्रम में यह कार्रवाई हो रही है. इससे पहले अतीक अहमद की दर्जनों संपत्तियों पर प्रयागराज प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है. अतीक अहमद फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है.
WATCH LIVE TV