UP-112 के पहरे में होंगे ATM, बैंकों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाएगी योगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand817472

UP-112 के पहरे में होंगे ATM, बैंकों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाएगी योगी सरकार

बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी बैंकों में आग से बचाव के लिए खास प्रबंध हों. इसके लिए नियमित फायर ऑडिट कराए जाएंगे और इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा के लिए और ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. अब बैंकों और एटीएम को High-Tech किए जाने की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अह उन्हें सीधे यूपी 112 से जोड़ा जाएगा. इसके लिए बैंक अधिकारियों से बैंक की सभी ब्रांच और एटीएम की लोकेशन का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. इसके बाद इन्हें यूपी 112 के डाटा बैंक से जोड़ा जाएगा. इससे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस तत्काल रूप से मदद के लिए पहुंच सकेगी क्योंकि उसे संबंधित बैंक और एटीएम की लोकेशन पहले से पता होगी. इसके साथ ही, SSF (Special Security Force) को भी बैंकों की सुरक्षा में लगाया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने जारी की Ease of Doing Business की रैंकिंग, इन्वेस्टर्स को भाए उन्नाव और कौशांबी

तकनीक पर दिया जाएगा ज्यादा जोर
बीते सोमवार अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की लोक भवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए. बैठक में फैसला लिया गया है कि बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा, इस चीज पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि करेंसी चेस्ट और एटीएम की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के लिए यूपी 112 का सहयोग लिया जाए.

ये भी पढ़ें: हज हाउस घोटाला: फिर मुश्किल में आजम खां, निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करेगी सरकार

कराए जांएगे नियमित फायर ऑडिट
बैठक में निर्देश दिया गया है कि सभी बैंकों में आग से बचाव के लिए खास प्रबंध हों. इसके लिए नियमित फायर ऑडिट कराए जाएंगे और इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी. बैठक में तय किया गया है कि बैंकों के करेंसी चेस्ट का सुरक्षा ऑडिट स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ संबंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा. इस दौरान बैंकों की रकम को दूसरे स्टेट में ले जाते समय की सुरक्षा के पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने किया शहीद अनिल तोमर की वीरता को नमन, परिजनों को देंगे 50 लाख की आर्थिक सहायता

लखनऊ और कानपुर पर विशेष ध्यान
सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिया गया है कि लखनऊ और कानपुर के बैंकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए. साथ ही, बैंकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को प्रॉपर तरीके से चालू रखने और उनके वीडियो रिकॉर्डर और टेप सुरक्षित जगह पर रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. यह ब्रांच मैनेजर की जिम्मेदारी होगी. इसको लेकर कभी भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट का उत्तराखंड सरकार को आदेश- 3 महीने में फर्जी टीचर्स के दस्तावेजों की कराए जांच

क्या है यूपी 112?
'112' उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली (Emergency Management System) का अधिकारिक नाम है. इससे पहले इस परियोजना को उत्तर प्रदेश राज्य-व्यापी 'डायल 112' के नाम से भी जाना जाता था.

WATCH LIVE TV

Trending news