कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम में दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया था. भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन अलबदर के दो आतंकी ढेर हुए थे.
Trending Photos
लखनऊ: कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में मेरठ के रहने वाले जवान अनिल कुमार तोमर बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान अनिल तोमर की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही, सीएम योगी ने घोषणा की है कि शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है और यह भी कहा है कि जिले की एक सड़क शहीद अनिल तोमर के नाम होगी. सीएम का निर्देश है कि सरकार की तरफ से शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाए.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने शोपियां, कश्मीर में आतंकी हमले में जनपद मेरठ निवासी सेना के शहीद जवान श्री अनिल तोमर जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
— CM Office, GoUP (CMOfficeUP) December 28, 2020
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
उन्होंने शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री अनिल तोमर जी के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (CMOfficeUP) December 28, 2020
मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री अनिल तोमर जी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में @UPGovt उनके साथ है।
प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
— CM Office, GoUP (CMOfficeUP) December 28, 2020
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए कर रहे हैं दान, तो मिलेगी सुरक्षा कोड वाली रसीद
दो जवान हुए थे घायल
दरअसल, कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम में दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया था. भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन अलबदर के दो आतंकी ढेर हुए थे. उनके पास से एक एके-47, एक पिस्टल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. बता दें, इस मुठभेड़ में दो जवान जख्मी हुए थे. मुठभेड़ के दौरान जख्मी जवान अनिल कुमार तोमर बीते सोमवार शहीद हो गए. दूसरा जवान अभी अस्पताल में एडमिट है.
ये भी पढ़ें: Magh Mela 2021: माघ मेले के लिए तैयार प्रशासन, कल्पवासियों के कराए जाएंगे RT PCR टेस्ट
क्विक एक्शन टीम के कमांडर थे शहीद अनिल
बता दें, 40 साल के शहीद अनिल कुमार तोमर मेरठ के सिसौली गांव के रहने वाले थे. उनकी मूल यूनिट 23 राजपूत थी, लेकिन वह सेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. इस समय वह शोपियां में कमान अधिकारी की क्यूआरटी (Quick Response Team) के कमांडर थे. जानकारी के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को मेरठ ले जाया जाएगा.
WATCH LIVE TV