लखनऊ एअरपोर्ट से करीब 27 उड़ानों को मंजूरी मिली है. इनमें दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और बेंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं. पहली उड़ान इंडिगो 6E 0142 रही, जिसने सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. घरेलू उड़ान बहाल होने की शर्तें काफी कड़ी हैं, ऐसे में बुकिंग भी पहले की तरह नहीं हो रही.लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन फिलहाल महज 27 उड़ानों को ही मंजूरी मिली है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना वायरस को देखते हुए लगे लॉकडाउन का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है. फिलहाल आज से घरेलू उड़ानें शुरू होने की वजह से उन लोगों ने राहत की सांस ली है जो अलग-अलग शहरों में फंसे हुए थे. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट से पहली उड़ान इंडिगो फ्लाइट ने सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भरी. ये विमान सेवा लखनऊ से यात्रियों को अहमदाबाद लेकर रवाना हुई.
27 उड़ानों को मिली है मंजूरी
लखनऊ एअरपोर्ट से करीब 27 उड़ानों को मंजूरी मिली है. इनमें दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और बेंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं. पहली उड़ान इंडिगो 6E 0142 रही, जिसने सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. घरेलू उड़ान बहाल होने की शर्तें काफी कड़ी हैं, ऐसे में बुकिंग भी पहले की तरह नहीं हो रही. DGCA ने कुल 448 उड़ानों को मंजूरी दी है. लॉकडाउन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही थीं, लेकिन फिलहाल महज 27 उड़ानों को ही मंजूरी मिली है.
इसे भी पढ़िए : CM योगी ने दी ईद-उल-फ़ितर की बधाई, कहा- लॉकडाउन के नियम का पालन कर घर में ही पढ़ें नमाज
2 घंटे पहले यात्रियों को पहुंचना होगा एअरपोर्ट
यात्रियों को 2 घंटे पहले एअरपोर्ट पहुंचना होगा. यहां उनके सामान को सेनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल टीम उनकी स्क्रीनिंग करेगी. एअरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के बाहर 5 मैगापिक्सल का एक कैमरा लगाया गया है. इस कैमरे से आने वाले यात्रियों की आईडी और टिकट की जांच अंदर बैठे CISF के सुरक्षाकर्मी कर सकेंगे. काउंटर पर पहुंचकर यात्रियों को पहले एक घोषणा-पत्र भरना होगा, जिसके बाद उन्हें बोर्डिंग पास दिए जाएंगे. हर यात्री को अपने फोन में अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना आवश्यक है. अगर ऐप में यात्री का नाम लाल घेरे में आया या स्क्रीनिंग के दौरान कोविड-19 के लक्षण दिखे तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
घरेलू उड़ानें शुरू होने से यात्री खुश
एअरपोर्ट पहुंचने वाले यात्री उड़ानें बहाल होने से काफी खुश नजर आए. ज्यादातर यात्रियों को दिल्ली या मुंबई जाना है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वे लखनऊ में फंस गए थे. अब फ्लाइट शुरू होने के बाद वे घर वापस जा सकेंगे और अपने जरूरी काम कर सकेंगे. चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
WATCH LIVE TV