अयोध्या में राम मंदिर: नक्शा पास, ट्रस्ट को देनी होगी करोड़ों की फीस, अब निर्माण में देरी नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand739985

अयोध्या में राम मंदिर: नक्शा पास, ट्रस्ट को देनी होगी करोड़ों की फीस, अब निर्माण में देरी नहीं

नक्शा पास कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को ट्रस्ट की ओर से डेवलेपमेंट, मेंटेनेंस, सुपरविजन फीस के साथ लेबर सेस भी देना पड़ेगा. सारे टैक्स मिलाकर माना जा रहा है कि कुछ अमाउंट करीब 5 करोड़ या उससे ज्यादा का हो सकता है. 

प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल

अयोध्या:  राम मंदिर निर्माण का नक्शा बुधवार को पास हो गया. अब मंदिर निर्माण के काम में तेजी आने की उम्मीद है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में नक्शे को मंजूरी दी गई. इसके बाद राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि जल्दी ही मंदिर की नींव की खुदाई शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि ये काम अगले हफ्ते से ही शुरू हो सकता है. 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 70 एकड़ परिसर के दो नक्शे अथॉरिटी के सामने रखे. इनमें से एक नक्शा 2 लाख 74 हजार वर्ग मीटर के लेआउट का है और दूसरा 12,879 वर्ग मीटर का दोनों नक्शे बोर्ड की बैठक में पास कर दिए गए गए हैं. 12,879 वर्ग मीटर का कवर्ड एरिया मंदिर का होगा जबकि 2 लाख 74 हजार वर्गमीटर का ओपन एरिया इसका परिसर है. 

fallback

लगभग 5 करोड़ होगी फीस 
नक्शा पास कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को ट्रस्ट की ओर से डेवलेपमेंट, मेंटेनेंस, सुपरविजन फीस के साथ लेबर सेस भी देना पड़ेगा. सारे टैक्स मिलाकर माना जा रहा है कि कुछ अमाउंट करीब 5 करोड़ या उससे ज्यादा का हो सकता है. प्राधिकरण नक्शा पास होने के बाद फीस जमा करने के लिए ट्रस्ट को नोटिस जारी करेगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news